

अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर के पास एकीकृत चेक पोस्ट पर पहरा देते बीएसएफ के जवान।
अमृतसर में 69 साल के उस पाकिस्तानी नागरिक की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिसे उसके देश वापस भेजा जाना था। जम्मू-कश्मीर पुलिस अब्दुल वाहीद को पाकिस्तान वापस भेजने के मकसद से श्रीनगर से लेकर आई थी। अधिकारियों के अनुसार, वह पिछले 17 साल से भारत में रह रहा था और पुलिस ने पाया कि उसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी।
इस बीच, ‘नो ऑब्लीगेशन टू रिटर्न टू इंडिया’ (NORI) वीजाधारक भारतीय और पाकिस्तानी कुल 224 नागरिक अटारी सीमा पर एकीकृत जांच चौकी (ICP) के माध्यम से भारत में प्रवेश कर गए जबकि कुल 139 पाकिस्तानी नागरिक दूसरी तरफ चले गए।
मोनिका राजानी ने सुनाई अपनी कहानी
पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक 35 वर्षीय मोनिका राजानी के पास NORI और लॉन्ग टर्म वीजा है। मोनिका अपनी भारत में जन्मी 5 साल की बेटी सैमारा के साथ यहां आ गईं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस डर से पाकिस्तान से भारत आई हूं कि आईसीपी कभी भी बंद हो सकती है। मैं एक हिंदू परिवार से हूं और करीब नौ साल पहले विजयवाड़ा में एक हिंदू व्यक्ति से शादी की थी। विजयवाड़ा से मेरे ससुराल वाले और पति मुझे लेने के लिए यहां इंतजार कर रहे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपराह्न तीन बजे भारत पहुंची, जहां सीमा शुल्क और आव्रजन मंजूरी में करीब तीन घंटे लग गए। अपनी मां के साथ यात्रा कर रहे बच्चों के लिए भीषण गर्मी के कारण सभी आवश्यक मंजूरी लेने का इंतजार करना मुश्किल था।’’
पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई
बता दें कि पिछले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने, इस्लामाबाद के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने और अल्पकालिक वीजा पर आए सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने या कार्रवाई के लिए तैयार रहने का आदेश देने जैसे कई कदमों की घोषणा की। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार ने दी बड़ी राहत, अगले आदेश तक जा सकते हैं पाकिस्तान
आखिर कहां हैं आर्मी चीफ आसिम मुनीर? पाकिस्तान की खुली पोल, 3 साल पुराना निकला वीडियो