
Waves Summit 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने गुरुवार (1 मई 2025) को कहा कि भारत का बहुमुखी मीडिया और मनोरंजन उद्योग अगले दशक में तीन गुना से अधिक बढ़कर 100 अरब डॉलर का हो सकता है. इस बढ़ोतरी से लाखों नौकरियों के अवसर पैदा होंगे और विभिन्न क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा.
आर्थिक अवसर पैदा हुआ- मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी का रिलायंस ग्रुप भारत के सबसे बड़े मीडिया समूहों में से एक नेटवर्क 18 के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म, मनोरंजन चैनल और ऑनलॉइन प्लेटफॉर्म को नियंत्रित करता है. उन्होंने कहा कि कहानी कहने और डिजिटल प्रौद्योगिकियों के मिश्रण ने रणनीतिक और आर्थिक अवसर पैदा किया है.
‘भारत एक अग्रणी डिजिटल राष्ट्र बन गया’
मुकेश अंबानी ने 2025 विश्व दृश्य श्रव्य एवं मनोरंजन सम्मेलन (वेव्स) के उद्घाटन सत्र में कहा, ‘‘भारत का मीडिया और मनोरंजन उद्योग आज 28 अरब अमेरिकी डॉलर का है. अगले दशक में यह 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो सकता है. यह बढ़ोतरी उद्यमशीलता को बढ़ावा देगी, लाखों नौकरियां सृजित करेगी और सभी क्षेत्रों में प्रभाव डालेगी.’’ उन्होंने कहा कि भारत एक अग्रणी डिजिटल राष्ट्र बन गया है और कहानी कहने और डिजिटल प्रौद्योगिकियों का मिश्रण भारत के लिए अद्वितीय है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा, ‘‘इसने मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभवों के प्रभाव और पहुंच को कल्पना से परे कई गुना बढ़ा दिया है. एआई और इमर्सिव टेक्नोलॉजी (डिजिटल दुनिया में जीवंत अनुभव देने वाली प्रौद्योगिकी) के उपकरण हमारी कहानियों को पहले से कहीं अधिक आकर्षक बना सकते हैं और उन्हें तुरंत विभिन्न भाषाओं, देशों और संस्कृतियों के दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं.’’
‘भारत के युवा मनोरंजन उद्योग पर राज करेंगे’
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ने कहा कि इन उपकरणों में निपुणता हासिल कर भारत के बेहद प्रतिभाशाली युवा रचनाकार हिट फिल्मों के साथ वैश्विक मनोरंजन उद्योग पर राज करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कहानियां एकजुट करने, प्रेरित करने और समृद्ध बनानें की अपनी क्षमताओं के साथ बेहतर भविष्य की उम्मीद देती हैं. ’’ अंबानी ने कहा कि भारत का मनोरंजन और सांस्कृतिक उद्योग सिर्फ सॉफ्ट पावर नहीं है यह वास्तविक शक्ति है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी 5,000 वर्षों से अधिक पुरानी सभ्यता की विरासत में, हमारे पास रामायण और महाभारत से लेकर दर्जनों भाषाओं में लोककथाओं और ग्रंथ तक कालातीत कहानियों का विशाल खजाना है. वे दुनिया भर के लोगों के दिलों को छूते हैं क्योंकि ये सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों…भाईचारा, करुणा, साहस, प्रेम, सौंदर्य और प्रकृति की देखभाल से भरपूर हैं.’’
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘कोई भी देश भारत की कहानी कहने की क्षमता से मेल नहीं खा सकता इसलिए बड़े आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ आइए हम अपनी कहानियों को वैश्विक स्तर पर ले जाएं ताकि विभाजित दुनिया को बेहतर बना सकें.’’ उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत वर्तमान में आधुनिक प्रौद्योगिकियों की शक्ति से अभूतपूर्व कायाकल्प का अनुभव कर रहा है.
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति उम्मीद, एकता और अडिग संकल्प का एक मजबूत संदेश देती है. रिलायंस समूह के प्रमुख ने कहा, ‘‘यहां एकत्रित हम सभी लोग पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पीएम मोदी शांति, न्याय और मानवता के दुश्मनों के खिलाफ इस लड़ाई में आपको 145 करोड़ भारतीयों का पूरा समर्थन है. उनकी हार और भारत की जीत निश्चित है.’’