
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, आमिर खान, करण जोहर ने करमतारा इंजीनियरिंग में निवेश किया है. यह कंपनी जल्द ही आईपीओ लाने की योजना बना रही है. क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा ने भी पैसा लगाया है.

- रणबीर, आमिर, रोहित, बुमराह ने करमतारा इंजीनियरिंग में निवेश किया.
- कंपनी जल्द ही आईपीओ लाने की योजना बना रही है.
- करमतारा इंजीनियरिंग सोलर माउंटिंग स्ट्रक्चर बनाती है.
Karamtara Engineering IPO : बॉलीवड स्टार केवल फिल्मों और विज्ञापनों से ही कमाई नहीं करते और क्रिकेट जगत के सितारे भी केवल खेल और ऐड्स से ही नहीं कमाते, बल्कि वे कई जगहों पर निवेश करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटरों ने आईपीओ में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया है. ताजा जानकारी आई है कि जल्द ही अपना आईपीओ लाने का प्लान कर रही करमतारा इंजीनियरिंग नामक कंपनी में बॉलीवुड के रणबीर कपूर, आमिर खान, करण जोहर और क्रिकेटर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने पैसा लगाया है. यह कंपनी सोलर माउंटिंग स्ट्रक्चर और ट्रैक्टर कंपोनेंट बनाती है.
करमतारा इंजीनियरिंग ने इस साल जनवरी में सेबी के पास 1,750 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्रस्ताव रखा था. इसका मकसद कंपनी के कर्ज को कम करना है. इसी कड़ी में, कंपनी के प्रमोटर्स तनवीर सिंह और राजीव सिंह ने 34.09 लाख शेयर विभिन्न निवेशकों को 310 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे. इस डील के बाद कंपनी का मूल्यांकन 10,411 करोड़ रुपये हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म और क्रिकेट इंडस्ट्री के सितारों जैसे कि रणबीर कपूर, आमिर खान, करण जोहर, बिमल पारेख, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा ने 30.03 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए 9,68,910 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. इसके अलावा इंडिया ऑपरच्युनिटीज़ ग्रोथ फंड – पाइनबुड स्ट्रैटजी ने 25.51 करोड़ की कीमत के 8.23 लाख शेयर उठाए हैं. यह डील 28 अप्रैल को हुई बताई गई है. इसी साल 10 जनवरी को कंपनी ने प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 307.17 करोड़ रुपये जुटाए थे.
क्या करती है करमतारा इंजीनियरिंग
करमतारा इंजीनियरिंग सोलर एनर्जी और ट्रांसमिशन लाइन्स के क्षेत्र में काम करती है. इसकी 5.67 लाख MTPA (मीट्रिक टन प्रति वर्ष) की उत्पादन क्षमता है. यह इनॉक्स विंड, सुजलॉन एनर्जी, वारी एनर्जीज जैसी कंपनियों से टक्कर लेती है.
आईपीओ के तहत, कंपनी 1,350 करोड़ रुपये ताजा शेयर जारी करेगी और 400 करोड़ रुपये ऑफर-फॉर-सेल के जरिए जुटाएगी. इसमें से 1,050 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में खर्च होंगे. नवंबर 2024 तक कंपनी पर 586.4 करोड़ रुपये का कर्ज और 733.6 करोड़ रुपये के लेटर ऑफ क्रेडिट (बैंक गारंटी) का बोझ था.