
How to Get Rid of Termite: अक्सर घरों में नमी और सीलन के कारण दरवाजों, खिड़कियों और फर्नीचर पर दीमक लग जाती है. जो चीजों को अंदर से खोखला कर देती है. ऐसे में आप कुछ घरेलू चीजों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पा …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- दीमक से छुटकारा पाने के लिए नींबू और सिरका उपयोग करें.
- बोरिक एसिड का स्प्रे दीमक हटाने में मददगार है.
- नीम और लहसुन स्प्रे से भी दीमक को खत्म किया जा सकता है.
How to Get Rid of Termite: कीड़े मकोड़े कई बार बड़ी समस्या की वजह बन जाते हैं. जिनमें दीमक (Termite) खासतौर पर शामिल है. दरअसल बहुत बार घरों में नमी और सीलन के कारण फर्नीचर और घर के अन्य हिस्सों पर दीमक लग जाती है. जो महंगे फर्नीचर, दरवाजों और लकड़ी के तमाम सामानों को अंदर से खोखला कर देती है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ तरीकों को आजमा सकते हैं. बहुत सारे घरों में धूप न पहुंचने और सीलन की वजह से कई बार घर के फर्नीचर, दरवाजों, दीवारों और यहां तक की कच्ची जमीन में भी दीमक हो जाती है. अगर इनसे समय रहते छुटकारा न पाया गया तो ये घर की बाकी जगहों पर भी फ़ैल सकती हैं. इसलिए बेहतर है कि कुछ टिप्स को फॉलो करके दीमक से निजात पायी जाए.
1. नींबू और सिरका इस्तेमाल करें
दीमक से छुटकारा पाने में सफेद सिरका और नींबू आपकी मदद कर सकता है. पहले आप आधा कप सिरका लें और इसमें दो नींबू का रस निचोड़ कर मिक्सचर बना लें. फिर इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरकर उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां दीमक और उनके अंडे मौजूद हो सकते हैं. कुछ ही समय में आप दीमक को आसानी से खत्म कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : बिना झंझट के दूर होगी करेले की कड़वाहट, फॉलो करें 6 आसान टिप्स, टेस्ट में भी होगा बेस्ट
2. बोरिक एसिड यूज करें
दीमक को घर से हटाने के लिए बोरिक एसिड का उपयोग भी किया जा सकता है. एक कप पानी में दो तीन चम्मच बोरिक एसिड मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें. अब इस मिश्रण को फर्नीचर, दरवाजों, खिड़कियों सहित घर के उन सभी हिस्सों में स्प्रे करें, जहां दीमक और उनके अंडे हो सकते हैं. कुछ ही समय में दीमक का नाम और निशान आपके घर से गायब हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : शादी पार्टी में मिले फूलों को फेंकने से पहले जान लें ये आइडियाज़, 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, महक उठेगा आपका घर
3. नीम लहसुन स्प्रे करें इस्तेमाल
दीमक से छुटकारा पाने के लिए नीम और लहसुन स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए थोड़ी सी लहसुन की कलियों को छीलकर कुचल लें. फिर इनको दो कप पानी में डालकर उबालें और नीम की पत्तियों को पीस लें. फिर नीम के पेस्ट को लहसुन के पानी में मिक्स करें और स्प्रे बॉटल में भरकर सब जगहों पर स्प्रे कर दें.