
Amul Milk Price: मदर डेयरी के बाद मशहूर अमूल डेयरी ने भी दूध के दामों में इजाफा करने की घोषणा की है. बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार (01 मई, 2025) से लागू हो जाएंगीं. अमूल ने घोषणा करते हुए कहा कि वो अपने दूध उत्पादों के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा करता है, जो कल 1 मई की सुबह से प्रभावी होगी. यह मूल्य वृद्धि अलग-अलग अमूल मिल्क वैरिएंट पर लागू होगी.
बढ़ी कीमतों से अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस का दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय का दूध जैसे प्रमुख उत्पाद प्रभावित होंगे. जो भैंस का दूध फुल क्रीम 36 रुपये का 500 एमएल मिलता था वो अब 37 रुपये का मिलेगा. अगर 1 लीटर दूध लिया जाएगा तो वो 71 रुपये के बजाए 73 रुपये का मिलेगा. यह कदम मदर डेयरी की ओर से की गई इसी तरह की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद उठाया गया है. मदर डेयरी ने बुधवार, 30 अप्रैल 2025 से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की थी.
मदर डेयरी ने सभी तरह के दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसमें फुल क्रीम, टोन्ड, डबल-टोन्ड और गाय का दूध शामिल है. मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
Amul increases milk prices by Rs 2 per litre from Thursday (May 1, 2025) in markets across the country pic.twitter.com/kC20LEhlv2
— IANS (@ians_india) April 30, 2025