
Ajith Kumar Hospitalised: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार के साथ हादसा हो गया है. 29 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण अवॉर्ड लेकर लौटते हुए एक्टर को एयरपोर्ट पर फैंस ने घेर लिया. इस दौरान वे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा.
दरअसल अजित कुमार मंगलवार को नई दिल्ली से लौट रहे थे. पद्म अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद फैंस ने एक्टर का चेन्नई एयरपोर्ट पर शानदार वेलकम किया. इस दौरान फैंस की भारी भीड़ उमड़ गई और देखते ही देखते अजित कुमार इस भीड़ में फंस गए. इस दौरान उनके पैर में मामूली चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें बुधवार को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कब डिस्चार्ज होंगे अजित कुमार?
इंडिया टुडे ने एक सूत्र के हवाले से लिखा- ‘चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ ने अजित कुमार को घेर लिया जिसकी वजह से उनके पैर में मामूली चोट लग गई. इसलिए उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए भर्ती कराना पड़ा. एक्टर को आज शाम को छुट्टी मिल सकती है. उनके हेल्थ को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है.’
पहले भी हादसे का शिकार हो चुके हैं एक्टर
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अजित कुमार किसी हादसे में जख्मी हुए हैं. वे पहले भी रेसिंग के दौरान घायल हो चुके हैं. जनवरी 2025 में दुबई 24 ऑवर्स रेस के लिए ट्रेनिंग लेने के दौरान भी उनका एक कार एक्सीडेंट हो गया था. उनकी गाड़ी एक बैरियर से टकरा गई थी. हालांकि एक्टर बाल-बाल बच गए थे.
गुड बैड अग्ली में दिखे थे अजित कुमार
अजित कुमार हाल ही में फिल्म गुड बैड अग्ली में दिखाई दिए थे. इस फिल्म को अधिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. गुड बैड अग्ली मे वर्ल्डडवाइड बॉक्स ऑफिस पर 243.35 करोड़ रुपए कमाए थे. इसी के साथ ये फिल्म ने 2025 की सबसे ज्यादा करने वाली तमिल फिल्म करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.