
Dividend Stocks: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उनका प्रॉफिट 16 प्रतिशत बढ़कर 3940 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी को 3402 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने मंगलवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में उनकी इनकम बढ़कर 15,808 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12,764 करोड़ रुपये थी।
बजाज फाइनेंस के ब्याज आय में भी बढ़िया बढ़ोतरी
कंपनी का ब्याज आय एक साल पहले के 11,201 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,824 करोड़ रुपये हो गया। 31 मार्च, 2025 तक बजाज फाइनेंस का AUM 26 प्रतिशत बढ़कर 4,16,661 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2025 तक इसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट्स (NPA) 0.96 प्रतिशत और नेट एनपीए 0.44 प्रतिशत थीं।
1 शेयर पर मिलेगा 56 रुपये का डिविडेंड
वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर कुल 56 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। बजाज फाइनेंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शेयरहोल्डरों के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 44 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही, 12 रुपये के स्पेशल डिविडेंड की भी सिफारिश की गई है। जिससे शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर कुल 56 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
28 जुलाई तक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे डिविडेंड के पैसे
बजाज फाइनेंस ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 30 मई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। कंपनी ने बताया की एजीएम में अगर डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी मिल जाती है तो शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 28 जुलाई तक डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। बताते चलें कि बुधवार को बजाज फाइनेंस के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज 11.51 बजे तक कंपनी के शेयर बीएसई पर 5.53% (502.55 रुपये) की गिरावट के साथ 8586.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।