
Vaibhav Suryavanshi Age Fraud: वैभव सूर्यवंशी जब से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने, उन पर उम्र की धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं. ऑक्शन के समय वह सिर्फ 13 साल के थे, जबकि इस सीजन IPL में डेब्यू मैच खेलने से पहले उन्होंने अपना 14वां जन्मदिन टीम के साथ मनाया. 35 गेंदों में ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद वह हर जगह छाए हुए हैं, लेकिन इस बीच उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के साथ वैभव पर गंभीर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपनी उम्र कम करवाई है, वह 14 के नहीं बल्कि बड़े हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था, ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. वह टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय भी बने. वह प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले सबसे छोटी उम्र के प्लेयर भी बने. उनका एक पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है, ये 2 साल पुराना वीडियो है.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर लग रहे हैं एज फ्रॉड के आरोप
2023 में बेनीपट्टी हाई स्कूल में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था. ये वीडियो अभी भी यूट्यूब पर मौजूद है. इसमें वैभव से जब उनकी उम्र पूछी जा रही है तब वह बता रहे हैं कि सितंबर में वह 14 साल के पूरे हो जाएंगे. जबकि ये वीडियो 2 साल पुराना है, इसलिए फैंस उन पर उम्र की धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं. क्योंकि इस हिसाब से आने वाले सितंबर में वह 16 साल के होंगे.
Age fraud in sports, particularly in cricket, is a serious issue as it undermines the integrity of the game and creates an unfair advantage. pic.twitter.com/DSAbgWmyLJ
— S T R A N G E R ™ (@safrikahammad) November 25, 2024
यहां एक बात और संदेह पैदा करती है कि पुराने इंटरव्यू में वह सितंबर में अपना जन्मदिन बता रहे हैं जबकि अब उनका जन्मदिन 27 मार्च 2011 को बताया गया है. उन्होंने पिछली मार्च में राजस्थान टीम के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.
सबसे कम उम्र में जड़ा IPL शतक
वैभव सूर्यवंशी ने जब गुजरात के खिलाफ शतक जड़ा तब उनकी उम्र 14 साल 32 दिन थी. वह टी20 में शतक और अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन पर उम्र में धोखाधड़ी के आरोप तब से लग रहे हैं जब वह राजस्थान रॉयल्स द्वारा ऑक्शन में चुने गए, उन्हें टीम ने 1.1 करोड़ रूपये में ख़रीदा था.