
त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज प्रतिका रावल ने इतिहास रच दिया. वह सबसे तेज 500 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. महज 8 पारियों में प्रतिका ने ये कमाल कर दिखाया. वनडे क्रिकेट में…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- प्रतिका रावल ने वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाए.
- प्रतिका ने लगातार पांचवी बार 50+ रन बनाए.
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ 91 गेंदों में 78 रन बनाए.
नई दिल्ली. आईपीएल की जगमगाहट से दूर श्रीलंका में भारतीय महिला टीम ट्राई सीरीज में शिरकत कर रही है और एक बल्लेबाज वहां पर अपनी धमक का एहसास करा रहा है. त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज प्रतिका रावल ने इतिहास रच दिया. वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवी बार उन्होंने 50 से अधिक रन बनाए. वह दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार पांच बार अर्धशतक जड़ा है. प्रतिका ने वनडे में 500 रन पूरे कर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
प्रतिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. मंधाना 54 गेंदों में 36 रन बनाकर एनेरी डर्कसेन की गेंद पर कैच आउट हुई. प्रतिका रावल ने अपने वनडे करियर के 500 रन पूरे कर इतिहास रच दिया.
महिला क्रिकेट में सबसे तेज 500 वनडे रन
दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाली प्रतिका रावल ने इस समय शानदार फॉर्म में है . प्रतिका ने महज 8 पारी में अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 500 रन भी पूरे किए. वह सबसे तेज 500 वनडे रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भी प्रतिका ने 62 गेंदों में नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया था. उस मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. प्रतिका ने 8 पारियों में 500 वनडे रन पूरे किए हैं.साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रतिका रावल ने 91 गेंदों में 78 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 7 चौके जड़े. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी की. उन्हें नॉनकुलुलेको म्लाबा ने बोल्ड किया.
रावल बन सकती है नई रन मशीन
भारतीय क्रिकेट में अक्सर हम स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत और जेमिमा की बात करते है पर इ सबके बीच में प्रतिका रावल लगातार अपनी चमक बिखेर रही है. त्रिकोणीय सीरीज से पहले उन्होंने तीनों अर्धशतक आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर ही लगाए थे. प्रतिका रावल ने आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ 15 जनवरी 2025 को 154 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी. उससे पहले दो मैचों में उन्होंने क्रमश 89 और 67 रन बनाए थे. प्रतिका बेहद शानदार फॉर्म में चल रही हैं और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वो इस ट्राई सीरीज को जिताने में अहम भूमिका निभाती नजर आ सकती है.