
BCA Talent Hunt Program: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टैलेंट हंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, इसका मकसद वैसे गेंदबाजों की खोज करना है जिनके अंदर फास्ट या स्पिन बोलिंग करने का जज्बा हो. बिहार क्रिकेट एस…और पढ़ें

बीसीए कर रहा है बॉलरों की खोज
- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन टैलेंट हंट प्रोग्राम आयोजित करेगा.
- 10 तेज और 10 स्पिन गेंदबाजों का चयन किया जाएगा.
- चयनित खिलाड़ियों को स्टेट टीमों के साथ ट्रेनिंग मिलेगी.
पटना. वैभव सूर्यवंशी की तरह अब बिहार के गेंदबाज भी इंटरनेशनल पिच पर जलवा बिखरते हुए नजर आने वाले हैं. इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन गेंदबाजों की खोज कर रहा है. अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और स्पिनर या फास्ट बॉलर बनने की इच्छा रखते हैं तो बैग पैक कर लिजिए और सीधे पहुंच जाइए पटना के मोईनुल हक स्टेडियम. लेकिन जरा रुकिए, इसके पहले आपको एक छोटा सा काम करना होगा. दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टैलेंट हंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है.
इसका मकसद वैसे गेंदबाजों की खोज करना है, जिनके अंदर फास्ट या स्पिन बोलिंग करने का जज्बा हो और आज तक कहीं मौका नहीं मिला हो. वैसे गेंदबाजों की खोज कर बीसीए उनको ट्रेनिंग देगी और भविष्य के खिलाड़ी के रूप में तैयार करेगी. बीसीए के क्रिकेट डेवलपमेंट एंड ऑपरेशन के डायरेक्टर आनंद यालवीगी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि इस टैलेंट हंट प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस टैलेंट हंट में हिस्सा लेने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcricketassociation.in पर जाना होगा और ‘नोटिफिकेशन’ सेक्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे. पहला, एक क्यूआर कोड जिसे आप अपने फ़ोन में इंस्टॉल किए गए गूगल क्रोम ब्राउजर को खोलकर उसमें मौजूद कैमरा फीचर (‘सर्च बाई इमेज’) के माध्यम से स्कैन कर सकते हैं. स्कैन करने के बाद आप सीधे आवेदन प्रक्रिया में प्रवेश कर सकेंगे. दूसरा ऑप्शन, BCA की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में एक फोटो आइकन का होगा. इसपर क्लिक करते ही एक आवेदन फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरकर आप अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं.
मोईनुल हक स्टेडियम में होगा टैलेंट हंट प्रोग्राम
आवेदन की प्रकिया पूरी करने के बाद 9 से 12 मई के बीच पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में पहुंचना होगा. ध्यान रहें, इस टैलेंट हंट प्रोग्राम में वैसे युवाओं को ही मौका मिलेगा जिनकी उम्र 16 से 25 वर्ष होगी. इस टैलेंट हंट प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले युवाओं में से दस तेज गेंदबाज और दस स्पिन गेंदबाजों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. चयनित गेंदबाजों को स्टेट टीमों के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही बीसीए इन खिलाड़ियों को लगातार अपनी निगरानी में रखेगा और भविष्य के लिए तैयार करेगा. बीसीए की ओर से ट्रेनिंग मिलने के साथ ही अलग-अलग मुकाबलों में खेलने का मौका भी दिया जायेगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों के पास भारतीय टीम का हिस्सा बनने का भी मौका मिल सकता है.
ये दो दिग्गज खिलाड़ियों का करेंगे चयन
बीसीए से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे बिहार से इस टैलेंट हंट प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले गेंदबाजों को शुरुआती राउंड में क्रिकेट निदेशक, स्थानीय चयनकर्ता और कोच के सामने अपना टैलेंट दिखाना होगा. इसके बाद अंतिम राउंड में दो पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सलिल अन्कोला और वेंकटपति राजू के सामने टैलेंट दिखाना होगा. यह दोनों ही फाइनल 20 खिलाड़ियों को चुनेंगे. आपको बता दें कि यह दोनों एक्सपर्ट राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं.