
Abhinav Shukla and Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पावर कपल हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. रुबीना दिलैक संग अभिनव की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में अभिनव शुक्ला ने पत्नी रुबीना के बारे में बात की. अभिनव ने रुबीना की तारीफ की.
अभिनव को शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में देखा गया. इस पॉडकास्ट में शार्दुल ने अभिनव से रुबीना की पॉपुलैरिटी के बारे में पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या वो रुबीना की सक्सेस से जलते हैं.
पत्नी रुबीना से जलते हैं अभिनव शुक्ला?
इस पर अभिनव शुक्ला ने कहा, ‘मैं उनके प्रयास देखता हूं, जो कि बहुत ज्यादा हैं. वो बहुत मेहनत करती हैं और उसका फल उन्हें मिल रहा है. मैं डिस्ट्रेक्टेड जिनियस हूं. आज इधर चले गए, कल उधर चले गए. तो उस हिसाब से मुझे काम मिला. तो आप जब ये देखते हो तो आपको जलन कैसे हो सकती है? आप खुद को देख सकते हो. आप उतनी मेहनत ही नहीं कर रहे हो और आप उतना त्याग ही नहीं कर रहे हो अपनी जिंदगी में. रुबीना अच्छा कर रही है और इसीलिए उन्हें इसका फल मिल रहा है. तो आप जब ये देखते हो तो आपको जलन नहीं होती है आप इंस्पायर होते हो.’
बता दें कि रुबीना और अभिनव शुक्ला ने जून 2018 में शादी की थी. कपल अब जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स हैं. उन्होंने अपनी बेटियों के नाम ईधा और जीवा रखा है. उनकी बेटियां एक साल से बड़ी हैं. अभिनव और रुबीना अक्सर अपनी बेटियों की झलक दिखाते रहते हैं.
वर्क फ्रंट पर रुबीना दिलैक को दो शोज में देखा जा रहा है. रुबीना शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं. इसके अलावा वो वॉर ऑफ वर्ड्स: बैटलग्राउंड में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- समंदर किनार बिकिनी में तृप्ति डिमरी ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस की दिलकश अदाएं देख फैंस के छूटे पसीने