
- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Assam Panchayat Poll Cong MP MLA Attacked | Delhi Mumbai News
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

असम के नागांव जिले में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरोदोलोई और विधायक सिबामोनी बोरा पर रविवार को हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक, दोनों नेताओं को मामूली चोटें आईं हैं जबकि उनके वाहनों भारी नुकसान पहुंचाया गया। यह घटना धींग पुलिस थाने के उपर-दुमदुमिया गांव में हुई, जब दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करने जा रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोरोदोलोई, बोरा और APCC प्रवक्ता मोहसिन खान रैली के लिए जेंगोनी गांव की ओर बढ़ रहे थे। उसी समय काले कपड़े पहने 10-12 नकाबपोश बदमाशों ने सुनसान जगह पर काफिले को रोका और उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद बोलोदोलाई ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर हमला हुआ।
खबरें और भी हैं…