
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. हमले के पांच दिन बाद भी पाकिस्तान को बड़े हमले का डर सता रहा है. यह डर उसके एक्शन में भी दिखाई दे रहा है. इस बीच पाकिस्तान के कराची में धारा 144 लागू कर दी गई है.
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के आयुक्त सैयद हसन नकवी के आदेश पर एसआईटीई इलाके और केमारी जिले में दो महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इसका मकसद इलाके में कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक को सही बनाए रखना है. यह नियम 24 जून तक लागू रहेगा.
करना पड़ सकता है कानूनी कार्रवाई का सामना
कराची के कमिश्नर सैयद हसन नकवी ने भारी ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी है. इसके तहत सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों और माल ढोने वाले ट्रकों के शहर में आने पर रोक लगा दी गई है.
यह कदम सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक जाम कम करने के लिए उठाया गया है. यह नियम 17 अप्रैल से 16 जून 2025 तक लागू रहेगा. प्रशासन ने पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आदेश दिया है कि जो लोग इन नियमों का उल्लंघन करें, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. नियम तोड़ने वालों पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 188 के तहत केस भी दर्ज किया जा सकता है. कराची को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. यहां से पूरे देश का कारोबार और बाजार संभाला जाता है.
पाकिस्तान में चल रही है लगातार बैठकें
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार हर दिन 2-3 बैठकें कर रहे हैं. बैठकें करने के लिए उन्होंने अपनी बांग्लादेश यात्रा भी रद्द कर दी है. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर भी अलग-अलग बैठकों में व्यस्त हैं.
पाकिस्तान मुस्लिम देशों का समर्थन पाने की कोशिश कर रहा है. इसी सिलसिले में विदेश मंत्री इशाक डार ने सऊदी अरब, कतर, ईरान और तुर्की के विदेश मंत्रियों से बात की है. पाकिस्तान ने इन देशों से कहा है कि भारत से बातचीत कर हालात को सामान्य बनाएं.
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत हमारी बातों का जवाब नहीं दे रहा. हम संदेश भेज रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं आ रहा. पाकिस्तान ने अमेरिका और ईरान जैसे देशों से भी सीधा दखल देने की मांग की है. पाकिस्तान का कहना है कि अगर भारत नहीं माना तो हालात और बिगड़ सकते हैं.