
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई सख्त फैसले लिए हैं. इनमें सिंधु जल संधि निलंबित करने, पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने और पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या घटाने जैसे अहम कदम शामिल हैं.
इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब पाकिस्तान जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मौलाना राशिद महमूद सूमरो ने भारत को धमकी दी है.
राशिद महमूद सूमरो ने भारत को दी गीदड़भभकी
पाकिस्तान जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मौलाना राशिद महमूद सूमरो ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि मोदी को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान अकेला नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो हम पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर लड़ेंगे और अपने पाकिस्तान की रक्षा के लिए अपनी जान भी दे देंगे. सूमरो ने यह भी कहा कि हम सिर्फ अपनी सीमाओं की रक्षा नहीं करेंगे, बल्कि भारत के अंदर घुसकर दारुल उलूम देवबंद में चाय-नाश्ता भी करेंगे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बयान में कही थी ये बात
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान इस हफ्ते कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या की किसी भी ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ जांच के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के सभी रुपों की आलोचना की है और देश को खुद इसका शिकार रहा है.
डॉन.कॉम के मुताबिक काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में पासिंग-आउट परेड को संबोधित करते हुए, शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत बिना किसी विश्वसनीय जांच या सत्यापन योग्य सबूत के आधारहीन और झूठे आरोप पाकिस्तान पर लगा रहा है. पाकिस्तानी पीएम ने कहा, “एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका को जारी रखते हुए, पाकिस्तान किसी भी निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.”