
Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी दूत विटकॉफ को बताया कि रूस बिना शर्त यूक्रेन से शांति वार्ता को तैयार है. ट्रंप ने पुतिन की आलोचना करते हुए कहा कि शायद वह युद्ध रोकना नहीं चाहते.

हाइलाइट्स
- रोम में डोनाल्ड ट्रंप ने वोलोडिमिर जेलेंस्की से रूस-यूक्रेन जंग पर बात की.
- ट्रंप ने कहा कि पुतिन शायद यूक्रेन के साथ जंग को खत्म नहीं करना चाहते.
- क्रेमलिन ने कहा है कि रूस ‘बिना शर्त’ यूक्रेन के साथ बातचीत को तैयार है.
वॉशिंगटन/मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ को एक बैठक में बताया कि रूस ‘बिना शर्त’ यूक्रेन के साथ शांति वार्ता करने के लिए तैयार है. क्रेमलिन ने शनिवार को यह जानकारी दी. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “25 अप्रैल को ट्रंप के दूत विटकॉफ के साथ हुई चर्चा के दौरान, व्लादिमीर पुतिन ने फिर से कहा कि रूस यूक्रेन के साथ बिना किसी शर्त के बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है.” उन्होंने यह भी बताया कि पुतिन ने पहले भी कई बार यह घोषणा की है.
हालांकि, ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति निराशा के साथ मेल खाते हैं. शनिवार को, ट्रंप ने यूक्रेन के सिविलियन इलाकों पर हाल के हमलों के लिए पुतिन की आलोचना की और कहा, “शायद वह युद्ध रोकना नहीं चाहते.” रोम में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ अपनी चर्चाओं के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि पुतिन से “अलग तरीके से निपटना होगा, शायद ‘बैंकिंग’ या ‘सेकेंडरी सैंक्शंस’ के माध्यम से?” ट्रंप ने पोस्ट में कहा, “पिछले कुछ दिनों में पुतिन का नागरिक क्षेत्रों, शहरों और कस्बों पर मिसाइलें दागने का कोई कारण नहीं था.”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उन्हें इस बात को लेकर संदेह है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने इस बात को लेकर भी संदेह जताया कि शांति समझौता जल्द ही हो सकता है. एक दिन पहले ही ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन और रूस ‘समझौते के बहुत करीब हैं’.
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के बाद अमेरिका वापस लौटते समय ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ‘पिछले कुछ दिनों में नागरिक क्षेत्रों, शहरों और कस्बों में मिसाइलें दागने का पुतिन के पास कोई कारण नहीं था.’ ट्रंप ने लिखा कि इससे उन्हें लगता है कि शायद वह (पुतिन) युद्ध को रोकना नहीं चाहते. ट्रंप ने शनिवार को पोप के अंतिम संस्कार से पहले वेटिकन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी.