

Social Media
वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा कि, जो लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कोई मीम क्यों नहीं पोस्ट किया है, ये मीम बनाने का समय नहीं है। मैं सभी से संवेदनशील होने का आग्रह करता हूं। 28 परिवार शोक मना रहे हैं। पहलगाम में जो हुआ वह बर्बर और जघन्य था। क्रिकेट सिर्फ एक खेल है इंसान की जान उससे कहीं ज्यादा अहम है।
वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा कि, जो लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कोई मीम क्यों नहीं पोस्ट किया है, ये मीम बनाने का समय नहीं है। मैं सभी से संवेदनशील होने का आग्रह करता हूं। 28 परिवार शोक मना रहे हैं। पहलगाम में जो हुआ वह बर्बर और जघन्य था। क्रिकेट सिर्फ एक खेल है इंसान की जान उससे कहीं ज्यादा अहम है।
वहीं पहलगाम अटैक के बाद बीसीसीआई ने भी एक्शन लिया है। रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर एक बड़ा कदम उठाया है, जिसमें उनसे आग्रह किया गया है कि वे आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखें। क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, बीसीसीआई अब भारत-पाकिस्तान के बीच आमना-सामना नहीं चाहता, कम से कम आईसीसी इवेंट के ग्रुप स्टेज में तो नहीं।
To those asking why I haven’t posted any memes – This is not a time to make memes. I urge everyone to be sensitive, there are 28 families mourning. What happened in Pahalgam was barbaric and heinous. Cricket is just a game, human life far more important. #PahalgamTerrorAttack
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 26, 2025
अन्य न्यूज़