7 Best Indian Web Series: आज हम आपको ऐसी ही 7 इंडियन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर आप देखने बैठेंगे तो पूरा देखे बिना उठ नहीं पाएंगे. इसलिए अगर आपके पास समय हो, तभी इन सीरीज को देखना शुरू करें.
नई दिल्ली. पिछले 5-6 सालों में ओटीटी पर कुछ ऐसी वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप देखे बिना नहीं रह पाएंगे. आज हम आपके लिए ऐसी ही 7 सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे. इन सीरीज को अब तक ओटीटी पर दर्शकों का खूब प्यार मिला है. तो चलिए आपको बताते हैं उन 7 सीरीज के नाम…

1. द फैमिली मैनः यह एक जासूसी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे राज एंड डीके ने अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनाया है और इसमें मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है, जो एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति है जो गुप्त रूप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (टीएएससी) के लिए एक खुफिया अधिकारी के रूप में काम करता है. इसमें प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, शारिब हाशमी, दलीप ताहिल, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी भी हैं.

2. दहाड़ः रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा निर्मित, कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित और सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, विजय वर्मा और सोहम शाह अभिनीत यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. यह मोहन कुमार, जिसे साइनाइड मोहन के नाम से भी जाना जाता है, से प्रेरित है, जो एक सीरियल किलर था और शादी करने की इच्छुक महिलाओं को अपना शिकार बनाता था.

3. स्पेशल ऑप्सः यह जिओ हॉटस्टार की एक एक्शन जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्माण और निर्देशन नीरज पांडे ने किया है, और सह-निर्देशन का श्रेय शिवम नायर को दिया गया है. पांडे ने डिजिटल माध्यम को सामग्री प्रदान करने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस के एक प्रभाग, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के तहत इस सीरीज का निर्माण भी किया. इसमें के के मेनन ने हिम्मत सिंह की भूमिका निभाई है, जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का एक सदस्य है.

4. असुरः यह एक साइको क्राइम थ्रिलर स्ट्रीमिंग वेब सीरीज है. इसका पहला सीजन तनवीर बुकवाला द्वारा निर्मित और वूट पर प्रसारित किया गया था, जबकि दूसरा सीजन, बॉम्बे फेबल्स, सेजल शाह, भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला द्वारा निर्मित, जियो सिनेमा पर प्रसारित हुआ था. इनमें अरशद वारसी लीड भूमिका में हैं.

5. फर्जी: यह एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्माण और निर्देशन राज और डीके ने किया है, जिन्होंने सीता मेनन और सुमन कुमार के साथ मिलकर इस सीरीज का लेखन भी किया है. इसमें शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा मुख्य भूमिका में हैं, और यह एक निराश कलाकार की कहानी है जो नकली पैसा बनाने का फैसला करता है.

6. स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरीः यह सच्ची घटना पर बेस्ड एक थ्रिलर स्ट्रीमिंग वेब सीरीज है, जो SonyLIV पर हंसल मेहता द्वारा निर्देशित है. हर्षद मेहता सहित कई स्टॉकब्रोकरों द्वारा किए गए 1992 के भारतीय शेयर बाजार घोटाले पर आधारित. यह सीरीज पत्रकार सुचेता दलाल और देबाशीष बसु की 1992 की पुस्तक द स्कैम: हू वोन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे से ली गई है. पटकथा और संवाद सुमित पुरोहित, सौरभ डे, वैभव विशाल और करण व्यास द्वारा लिखे गए थे.

7. आरण्यकः यह नेटफ्लिक्स की एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जो चारुदत्त आचार्य और रोहन सिप्पी द्वारा निर्मित है. विनय वैकुल ने इसे डायरेक्ट किया है. यह एक शानदार वेब सीरीज है. इस सीरीज में रवीना टंडन, परमब्रत चटर्जी , आशुतोष राणा , तनीषा जोशी, अन्ना अडोर, जाकिर हुसैन और मेघना मलिक मुख्य भूमिकाओं में हैं.


