
वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पीबीकेएस को अपने पिछले मैच में आरसीबी के हाथों हार मिली थी। केकेआर की इडन गार्डन्स में हार के बदले पर भी नजर होगी। इससे पहले बीते 15 अप्रैल को कोलकाता और पंजाब की जब भिड़ंत हुई थी। तब केकेआर को 16 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। पंजाब अंक तालिका में 8 मैचों में पांच जीत और तीन हार के बाद पांचवें नंबर पर है। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर लगातार दो मैच गंवा चुकी है। रहाणे ब्रिगेड कुल 8 मैचों से पांच गंवाकर अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।
केकेआर प्लेइंग 11- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।