50s की एक्ट्रेस रुखसाना, जो बाद में मधु मालिनी बनीं, ने छोटे रोल्स से करियर शुरू किया और “मुकद्दर का सिकंदर” में अमिताभ बच्चन की बहन के रोल से पहचान बनाई. उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई.

रुखसाना ने छोटे रोल से करियर की शुरुआत की. जैसे ड्रीमगर्ल (1977) और प्रतिज्ञा (1975). इन रोल्स से उन्हें खासा पहचान मिली और फिर आगे लेकर वह 1978 में मुकद्दर के सिकंदर में अमिताभ बच्चन के बहन के रोल में भी नजर आईं. इस रोल के लिए उन्हें खूब प्रेज किया गया.
रुखसाना से बन गईं मधु मालिनी
हेमा मालिनी से होती तुलना
एक वजह और थी जिसके लिए मधु मालिनी को लोग खूब याद करते हैं. दरअसल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ उनकी तुलना होती थी. लोगों का मानना था कि मधु और हेमा एकदम कार्बन कॉपी लगती थीं. दोनों के नैन-नक्श हो या फेसकट काफी मिलता जुलता था. यही वजह थी कि रुखसाना से वह मधु मालिनी बन गई थीं.
राजेश खन्ना की फिल्म में काम
संदिग्ध परिस्थिति में मौत
मधु मालिनी की जिंदगी के तमाम उतार चढ़ाव की तरह उनकी मौत भी काफी दर्दनाक थी. आजतक उनकी मौत एक पहेली बनी हुई है. लेट 80s में मधु एक दिन संदिग्ध हालत में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. जांच में भी कोई सुराग नहीं मिला था. इस चलते उनकी मौत का केस बंद कर दिया गया. वह सिर्फ 33 साल की उम्र में चल बसी थीं. वहीं आईएमडीबी के मुताबिक, उनके मौत का कारण ब्रेन फ्लू भी बताया जाता है. खैर सच्चाई क्या है ये पूरी तरह कभी सामने नहीं आई.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें


