
Vaibhav Suryavanshi hits 9 Sixes: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर लगातार तीसरी बार तूफानी पारी खेली. वैभव के चौकों-छक्कों की बारिश देख अंग्रेजों के हाथ-पांव फूल गए.

हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 86 रन बनाए.
- महज 31 गेंद की पारी में 9 छक्के और 6 चौके जमाए.
- अंडर-19 भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं वैभव.
Vaibhav Suryavanshi hits 9 Sixes: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर लगातार तीसरी बार तूफानी पारी खेली लेकिन इसे शतक में नहीं बदल पाए. भारत के लाडले ने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ 31 गेंद में 86 रन ठोक दिए. वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी में 9 छक्के उड़ाए. उनकी पारी देख अंग्रेजों के हाथ-पांव फूलने लगे थे लेकिन भारतीय बैटर इसे शतक में नहीं बदल पाया. वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे की इस सीरीज के पहले दो मैच में 48 और 45 रन की पारियां खेली थीं.
भारतीय टीम ने 269 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत की. ओपनर व कप्तान अभिज्ञान कुंडू (12) भले ही जल्दी आउट हो गए लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली. वैभव ने कप्तान के आउट होने के बाद विहान मल्होत्रा के साथ बेहतरीन साझेदारी की. यह साझेदारी वैभव के आउट होने से टूटी. वैभव सूर्यवंशी 31 गेंद में 9 छक्के और 6 चौके जमाकर आउट हुए.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.