
Google I/O 2025: हर साल की तरह इस बार भी गूगल अपने वार्षिक डेवलपर इवेंट Google I/O 2025 का आयोजन करने जा रहा है. यह आयोजन सिर्फ तकनीकी डेवलपर्स के लिए नहीं बल्कि उन सभी लोगों के लिए दिलचस्प होता है जो जानना चाहते हैं कि भविष्य में गूगल किन नई तकनीकों और सुविधाओं पर काम कर रहा है. चाहे वह Android का अगला वर्जन हो, गूगल सर्च में बड़े बदलाव हों या फिर Gmail और AI में नया इंटेलिजेंस, यह इवेंट गूगल के इनोवेशन का ट्रेलर बन चुका है.
कब होगा इवेंट
इस साल Google I/O 2025 का आयोजन 20 और 21 मई को कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में होगा. इसका मुख्य आकर्षण, यानी कीनोट, 20 मई को रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. अगर आप इसे लाइव देखना चाहते हैं, तो गूगल की आधिकारिक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर इसकी सीधी स्ट्रीमिंग की जाएगी ताकि दुनियाभर के दर्शक इसे कहीं से भी देख सकें.
क्या-क्या होगा लॉन्च
जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट में सबसे बड़ी चर्चा गूगल के AI मॉडल Gemini के नए और बेहतर वर्जन को लेकर है. माना जा रहा है कि गूगल इस बार Gemini को और तेज़, स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाने की घोषणा करेगा. इसके अलावा, Google Search और Workspace के लिए भी कई AI-आधारित टूल्स पेश किए जा सकते हैं जो काम को और आसान और इंटरैक्टिव बना देंगे.
Android 16 की भी आधिकारिक जानकारी इसी मंच से सामने आने की संभावना है. गूगल पहले ही इसके कुछ फीचर्स टीज़ कर चुका है, लेकिन कीनोट में इसकी गहराई से झलक मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी कुछ ऐसे AI एजेंट्स पर भी काम कर रही है जो कोडिंग या इंटरनेट रिसर्च जैसे जटिल कामों को खुद से अंजाम दे सकेंगे.
इसी के साथ गूगल और सैमसंग मिलकर जिस XR हेडसेट पर काम कर रहे हैं, उसकी पहली झलक भी इस इवेंट में देखने को मिल सकती है. इसमें Gemini AI का इंटीग्रेशन दिखाया जा सकता है, जो भविष्य के स्मार्ट ग्लासेस या वर्चुअल रियलिटी अनुभव को और भी उन्नत बना सकता है. Google I/O 2025, तकनीकी दुनिया की एक झलक देने वाला कार्यक्रम है जो यह बताता है कि आने वाले समय में गूगल की सोच और तकनीक किस दिशा में आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें:
Jyoti Malhotra या Seema Haider! यूट्यूब से कौन कमाता है ज्यादा पैसे, सच जानकर रह जाएंगे हैरान