
Surbhi Jyoti living separately with husband: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने पिछले साल अक्टूबर में ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की है. शादी के बाद दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि दोनो…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सुरभि ज्योति और सुमित सूरी अलग-अलग कमरों में रहते हैं.
- अलग कमरे रखने का फैसला दोनों का था.
- सुरभि ज्योति ने टीवी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है.
नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और सुमित सूरी के बीच सब कुछ ठीक है? सवाल इसलिए क्योंकि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. सुरभि ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी शादी से सुर्खियां बटोरी थीं. सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने जिम कॉर्बेट के आहाना रिसॉर्ट्स में सात फेरे लिए थे. सुरभि ने हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया – उनके अलग-अलग कमरे हैं. आप भी शॉक्ड हो गए न…
सुरभि ज्योति ने बताया कि शादी के बाद एक ही घर में रहते हुए भी वह अपने पति सुमित से अलग रहती हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
सुरभि ज्योति ने बताई थी वजह
सुरभि ज्योति ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुमित सूरी के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि अलग-अलग कमरे रखना हम दोनों का एक साथ लिया हुआ फैसला है . सुरभि ज्योति ने कहा, ‘वह भी घर से काम करते हैं, मैं भी जब शूटिंग नहीं कर रही होती तो घर से काम करती हूं. हमें बाहर जाने की कोई खास जरूरत नहीं होती, हम घर पर ही बहुत खुश रहते हैं. हमारे घर में, हमने अपनी पसंद से अलग-अलग कमरे रखे हैं. क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय अकेले बिताया है. मेरे साथ भी ऐसा ही है. यह रेयर है, लेकिन ऐसा होता है.’
एकमात्र तरीका, जिससे दे सकते हैं एक-दूसरे को स्पेस
एक्ट्रेस ने बताया कि अलग-अलग कमरे रखने से उन्हें अपनी शादी में ‘स्पेस’ मिलता है. मेरी अपनी अलमारी, बाथरूम, वार्डरोब, अपना स्पेस है. कभी-कभी ऐसा होता है कि वो अपने कमरे में होता है और मैं अपने में.’ सुरभि आगे कहती हैं, ‘फिर भी हम साथ हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम एक जैसी सोच रखते हैं. मैं ये नहीं कह रही हूं कि ये एकमात्र तरीका है, जिससे आप एक-दूसरे को स्पेस दे सकते हैं.’
टीवी और पंजाबी फिल्मों में सुरभि ज्योति ने किया काम
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने म्यूजिक वीडियो ‘हांजी – द मैरिज मंत्रा’ पर काम करते हुए एक करीबी रिश्ता बनाया, जिसमें उन्होंने दूल्हा और दुल्हन का किरदार निभाया था. करियर की बात करें तो सुरभि ज्योति ने टेलीविजन पर ‘कुबूल है’, ‘नागिन’, ‘इश्कबाज़’, ‘तन्हाइयां’, ‘कोई लौट के आया है’, ‘नागिन 3’ जैसे लोकप्रिय शो के साथ एक मजबूत पहचान बनाई है. उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है, जैसे ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पाई गया’ और ‘मुंडे पटियाला दे’.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें