
Release Date Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया स्टारर थ्रिलर फिल्म ‘Vvan: The Force of the Forest’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आइए, ज…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सिद्धार्थ-तमन्ना की फिल्म ‘Vvan’ 15 मई 2026 को रिलीज होगी.
- फिल्म में सिद्धार्थ और तमन्ना पहली बार साथ नजर आएंगे.
- ‘Vvan’ एक थ्रिलर फिल्म है, जो जंगल की कहानी पर आधारित है.
नई दिल्ली : बॉलीवुड में एक नई तरह की थ्रिलर फिल्म एंट्री करने जा रही है- नाम है ‘Vvan: The Force of the Forest’. जहां आमतौर पर लव स्टोरी या ऐक्शन देखने को मिलता है, वहीं अब लोगों को मिलेगी एक जंगल की गूंज, जिसकी कहानी पर्दे पर धड़कनों को तेज कर देगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
बालाजी मोशन पिक्चर्स और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी ‘Vvan: The Force of the Forest’ अब 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस डेट का खुलासा फिल्म के सस्पेंस से भरे पोस्टर के साथ किया गया है. पोस्टर में लिखा है – ‘जंगल फुसफुसा रहा है… अब बल का प्रदर्शन होगा. यानी तैयार हो जाइए एक ऐसे थ्रिलर के लिए, जो जंगल की दुनिया में आपको ले जाएगा.
सिद्धार्थ-तमन्ना की जोड़ी
फिल्म को डायरेक्ट अरुणाभ कुमार और दीपिक मिश्रा ने किया है. ‘Vvan’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक पावरफुल लेकिन अनजाने किरदार में नजर आने वाले हैं, वहीं तमन्ना भाटिया का किरदार भी बहुत ही दिलचस्प और साहसी है. टीजर में तमन्ना को नंगे पांव, हाथ में जलती मशाल लिए जंगल की ओर दौड़ते दिखाया गया है. ये सीन ही लोगों को फिल्म की इंटेंसिटी का एहसास करा देता है.