

दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2025 के रीस्टार्ट होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जैक-फ्रैजर ने आईपीएल के जारी सीजन से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया था जिसके बाद दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया। टीम में शामिल होने के बावजूद वह IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले खेलेंगे या नहीं इसको लेकर सवालिया निशान बना हुआ था। लेकिन अब इसका फैसला हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर रहमान को NOC दे दिया है। अब वह 18 मई से 24 मई तक आईपीएल मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान दिल्ली को तीन लीग स्टेज मुकाबले खेलने हैं और वह इन तीनों ही मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगे।
प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे मुस्तफिजुर रहमान
मुस्तफिजुर लीग स्टेज खत्म होने के बाद वापस नेशनल ड्यूटी के लिए चले जाएंगे। इसका मतलब है कि वह प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अगर दिल्ली की टीम टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब रहती है तो वहां उन्हें मुस्तफिजुर जैसे अनुभवी गेंदबाज की कमी खल सकती है। मुस्तफिजुर को लेकर बांग्लादेश बोर्ड ने पुष्टि की है कि वह भारत जाने से पहले शनिवार को शारजाह में यूएई के खिलाफ बांग्लादेश के पहले टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब देखना ये होगा कि 18 मई को जब वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे तो वह उस मैच में खेलने के लिए उतरते हैं या नहीं।
IPL के दोबारा शुरू होने से पहले दिल्ली की टीम को बड़ा झटका लगा है। मिचेल स्टार्क ने फैसला लिया है कि वह आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे। उनके अलावा इस सीजन में एक गेम खेलने वाले डोनोवन फरेरा भी वापस नहीं आएंगे। ऐसे में मुस्तफिजुर के शामिल होने से दिल्ली की टीम को एक बड़ी राहत मिलेगी।
आईपीएल में ऐसा रहा है मुस्तफिजुर का प्रदर्शन
मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल करियर की बात करें तो वह इस लीग में अब तक पांच टीमों के लिए खेल चुके हैं। मुस्तफिजुर ने आईपीएल में अब तक 57 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 61 विकेट झटके हैं। इस लीग में उन्होंने 8.14 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/29 रहा है। मुस्तफिजुर रहमान को बचे हुए 3 लीग मैचों में खेलने का मौका मिलता है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि इससे पहले 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें
मिचेल स्टार्क को भारी पड़ गया बीच में IPL छोड़ना, होगा इतने करोड़ का नुकसान