
Neeraj Chopra Diamond League Live Streaming: दोहा डायमंड लीग में भारत के 4 एथलीट एक्शन में होंगे. नीरज चोपड़ा और किशोर जेना (भाला फेंक), गुलवीर सिंह (पुरुष 500 मीटर) और पारुल चौधरी (महिला 300 मीटर स्टीपलचेज़) म…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- नीरज चोपड़ा शुक्रवार की रात डायमंड लीग में उतरेंगे
- नीरज डायमंड लीग के जरिए सीजन की शुरुआत करेंगे
- नीरज के साथ जेना भी जैवलीन थ्रो में उतरेंगे
नई दिल्ली. भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग के जरिए सीजन की शुरुआत कर रहे हैं. इस लीग में कई तरह के खेलों से जुड़े स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. भारत की ओर से 4 खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. शुक्रवार को दोहा मीट का पहला इवेंट पुरुषों का डिस्कस थ्रो होगा. इसके तुरंत बाद कई अन्य फील्ड इवेंट होंगे. पहले मुकाबलों में जाने-माने खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. पुरुषों के डिस्कस थ्रो में डेनियल स्टॉल, मैथ्यू डेनी और क्रिस्टजन सेह जैसे बेहतरीन थ्रोअर हिस्सा लेंगे. भारतीयों के बड़ी तादाद में होने से चोपड़ा को यहां काफी समर्थन मिलेगा. उनका सामना दो बार के विश्व चैंपियन और 2024 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, चेक गणराज्य के याकूब वाडलेश, जर्मनी के जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग, कीनिया के जूलियस येगो और जापान के रॉडरिक जेंकी डीन से होगा.
ये सभी बड़ी स्पर्धाओं में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के प्रतिद्वंद्वी रह चुके हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) इसमें भाग नहीं ले रहे हैं. एशियाई खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट भारत के ही किशोर जेना भी 11 प्रतियोगियों में शामिल हैं. जेना का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 87.54 मीटर है जो पिछली बार यहां 76.31 मीटर का थ्रो लगाकर नौवे स्थान पर रहे थे. नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर है. और वह इस बार 90 मीटर की बाधा पार करना चाहते हैं.
भारतीय दर्शक दोहा डायमंड लीग 2025 को वांडा डायमंड लीग के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर लाइव देख सकते हैं.
दोहा डायमंड लीग 2025 में कौन से भारतीय भाग ले रहे हैं?
दोहा डायमंड लीग 2025 में 4 भारतीय एथलीट शामिल होंगे. नीरज चोपड़ा, किशोर जेना (भाला फेंक); गुलवीर सिंह (पुरुष 500 मीटर); पारुल चौधरी (महिला 300 मीटर स्टीपलचेज़).
दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा 16 मई (शुक्रवार) को भारतीय समय के मुताबिक रात 10:13 बजे उतरेंगे.
साल 2018 में नीरज चोपड़ा पहली बार डायमंड लीग में उतरे थे. वह चौथे नंबर पर रहे. ने 2023 में यहां खिताब जीता और 2024 में दूसरे स्थान पर रहे.विश्व रिकॉर्डधारी कई बार के ओलंपिक चैंपियन चेक गणराज्य के जान जेलेंजी से कोचिंग ले रहे चोपड़ा ने कहा, ‘कतर में भारतीयों से मिलने वाले समर्थन से मैं हमेशा अभिभूत रहता हूं. मेरे पास उनका धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं.’ जेलेंजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 98.48 मीटर रहा है.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें