

मुस्ताफिजुर रहमान
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर पिछले एक सप्ताह में चल रही तनाव जैसी स्थिति को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं अब हालात सामान्य होने के साथ आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत 17 मई से होगी। वहीं इसी बीच कई विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल सस्पेंड होने के बाद वापस अपने देश लौट गए थे जिसमें दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा जैक फ्रेजर मैकगर्क का नाम भी शामिल था, जो अब वापस बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने के लिए वापस भी नहीं आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने मैकगर्क की जगह पर बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था जिनके खेलने पर अब सस्पेंस की स्थिति बन गई है।
मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर आया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बयान
बांग्लादेश की टीम को 17 मई से यूएई के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो गया था जिसमें मुस्ताफिजुर रहमान का नाम भी शामिल है। ऐसे में आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए हामी भरने वाले मुस्ताफिजुर रहमान इस टी20 सीरीज में खेलेंगे या फिर आईपीएल में इसको लेकर काफी दुविधा की स्थिति देखने को मिल रही है। अब इसी पूरे मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष निजामुद्दीन चौधरी ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में कहा है कि मुस्ताफिजुर को तय शेड्यूल के मुताबिक यूएई में जाना है।
हमें आईपीएल के अधिकारियों की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है और ना ही मुझसे मुस्ताफिजुर की ओर से ऐसा कोई संपर्क किया गया है। हालांकि हम ऐसा नहीं कह रहे कि मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने से रोकना चाहते हैं, लेकिन उसी समय आपको अपने देश के लिए भी खेलना है। यदि हम मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने की मंजूरी देते हैं तो इस स्थिति में हमें रिशाद हुसैन और नाहिद राणा को पीएसएल में खेलने की मंजूरी देनी पड़ेगी क्योंकि यदि हम उन्हें एनओसी नहीं देते हैं तो ये सही फैसला नहीं होगा क्योंकि हम किसी को बोर्ड पर उंगली उठाने का मौका नहीं देना चाहते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए लीग स्टेज के आखिरी तीन मुकाबले हैं काफी अहम
आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में जहां अभी 13 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं तो उसमें से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तीन मैच खेलने हैं। ये तीनों ही मैच उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी अहम हैं। अभी तक इस सीजन दिल्ली की टीम ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 6 मैचों में जहां जीत हासिल की है तो 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा। दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है।
ये भी पढ़ें