
Brian Lara on Virat Kohli Test Retirement: क्रिकेट जगत में तब सनसनी फैल गई जब खबर सामने आई कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना चाहते हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट (Rohit Sharma Test Retirement) ले चुके हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार विराट रिटायरमेंट लेने के बारे में BCCI से भी संपर्क साध चुके हैं. यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब करीब एक महीने बाद 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. खैर अब विराट की रिटायरमेंट के संबंध में दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने बयान दिया है.
विराट कोहली रिटायर होंगे या नहीं? ब्रायन लारा ने क्या कहा
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की अटकलों पर ब्रायन लारा ने सोशल मीडिया के माध्यम से विराट को एक खास मैसेज भेजा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ‘किंग कोहली’ अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे.
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली की जरूरत है. वो रिटायरमेंट ना लेने के लिए राजी हो जाएंगे. वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे. बाकी के टेस्ट करियर में विराट कोहली 60 से अधिक के औसत से खेलने वाले हैं.”
विराट कोहली को मनाएगा BCCI
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार BCCI जल्द बैठक बुला सकता है, जिसमें विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ना लेने के लिए मनाने पर विचार संभव है. अगर विराट टीम का हिस्सा नहीं रहते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में अनुभव की बहुत कमी महसूस होगी. विराट चाहे पिछली 2 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं, लेकिन वो मौजूदा जनरेशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं. याद दिला दें कि विराट कोहली पिछले साल ही टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
नहीं गिरा कोई विकेट, फिर भी ऑलआउट हो गई टीम? इंटरनेशनल क्रिकेट में जो हुआ, उससे सब हैरान