
Virat Kohli Hinted Test Retirement During Australia tour विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर से सभी को चौंका दिया है. उन्होंने बीसीसीआई को इंग्लैंड दौरे से पहले इसकी जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया में …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
- कोहली ने बीसीसीआई को इंग्लैंड दौरे से पहले जानकारी दी.
- कोहली ने 123 टेस्ट खेले और 68 में कप्तानी की.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर ने सभी को चौंका दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कई बार इसके संकेत दिए थे लेकिन टीम पर पहले से ही दबाव होने के कारण सब ने इसे हार की निराशा माना था. अब विराट कोहली के इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई को संन्यास की जानकारी देने की खबर सामने आई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली अप्रैल से बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ संन्यास की बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में कोहली 190 रन बना सके जिसमें से 100 रन एक ही पारी में आए थे. अगर कोहली ने अपना मन नहीं बदला तो बिना विदाई टेस्ट खेले ही अपने शानदार करियर का अंत करेंगे. उन्होंने 123 टेस्ट खेले हैं जिनमें से 68 में कप्तानी की.
ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट के बाद कोहली संघर्ष करते नजर आए. नवंबर में पर्थ टेस्ट में 100 रन की नॉट आउट पारी खेली. यह उनका जुलाई 2023 के बाद पहला शतक था. उनका औसत जो 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254* रन बनाने के बाद 55.1 था पिछले दो सालों में 32.56 रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरी थी. टूर्नामेंट जीतने के बाद टेस्ट की नाकामी पर चर्चाओं बंद हो गई थी.
भले ही विराट कोहली का हालिया फॉर्म उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा लेकिन टीम मैनेजमेंट उनके अनुभव को इंग्लैंड के दौरे पर महत्वपूर्ण मानता है. इंग्लैंड टेस्ट दौरे की चर्चाओं से पहले ही कोहली ने बीसीसीआई से संपर्क किया और कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. उनका यह बयान मैनेजमेंट के लिए चौंकाने वाला था. इंग्लैंड में ही कोहली ने 2018 के दौरे पर अपने करियर की सबसे बड़ी जीतों में से एक दर्ज की थी. उन्होंने पांच टेस्ट में 59.3 के शानदार औसत से 583 रन बनाए थे और दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें