
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पोस्टर में एक महिला सैनिक की शक्तिशाली छवि दिखाई गई है, जो वर्दी में खड़ी है और अपने बालों में सिंदूर लगा रही है. इस पोस्टर को देने के बाद नेटिजंस गुस्से में हैं. लोगों के गुस्से को देख प्रोड…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर जारी हुआ.
- पोस्टर पर विवाद के बाद प्रोड्यूसर ने माफी मांगी.
- फिल्म पहलगाम आतंकी हमले के जवाब पर आधारित है.
नई दिल्ली. बॉडर से लेकर उरी- द सर्जिकल स्टाइक तक सिनेमा इंडस्ट्री ने कई देशभक्ति फिल्में और वेब सीरीज बनाई हैं, जिन्हें लोगों का बेशुमार प्यार भी मिला है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ दे रहा है. अब इस मसले पर फिल्म ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा हो गई है. निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने आधिकारिक रूप से फिल्म की घोषणा की है, जो भारत के तेज और रणनीतिक प्रतिक्रिया पर आधारित है. युद्ध के हालातों के बीच आया ये पोस्टर लोगों को रास नहीं आया, ट्रोल हुए को मेकर्स ने चुप्पी तोड़ माफी मांगी है.
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों के उसी नाम के ऑपरेशन पर आधारित है, जिसने 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और कई आतंकवादियों को मार गिराया. मेकर्स ने फिल्म की घोषणा के साथ पहला पोस्टर भी जारी किया है.
पोस्टर में क्या है?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पोस्टर में एक महिला सैनिक की शक्तिशाली छवि दिखाई गई है, जो वर्दी में खड़ी है और अपनी मांग में सिंदूर लगा रही है. पोस्टर में एक युद्धग्रस्त पृष्ठभूमि है जिसमें टैंक, कांटेदार तार और ऊपर उड़ते लड़ाकू विमान दिखाए गए हैं, जो साहस, बलिदान और देशभक्ति के विषयों को उजागर करते हैं. टाइटल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बोल्ड में दिखाया गया है, जिसमें दूसरे ‘O’ को सिंदूर के धब्बे से बदल दिया गया है और तिरंगे के रंग में ‘भारत माता की जय’ लिखा हुआ है.