
पाक फैंस को रुपाली गांगुली ने लगाई लताड़
रुपाली गांगुली ने अपने एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में वो पाक फैंस पर आग बबूला होती नजर आई. एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘मुझे अनफॉलो करने से तुम्हारे देश में कोई सुधार नहीं आएगा. सबसे पहले अपनी सरकार और सेना से भारत के खिलाफ आतंकवाद को रोकने के लिए कहो, यही पाकिस्तान की बेहतरी का एकमात्र तरीका होगा.
Unfollowing me won’t bring any betterment to your country.First ask your government and army to stop terrorism against India, this will be the only way for the betterment of Pakistan.
Your following or unfollowing may make a difference to an artist but not to an Indian. And I’m…
— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 9, 2025
मैं सबसे पहले भारतीय हूं – रुपाली गांगुली
रुपाली ने आगे लिखा कि, ‘आपके फॉलो या अनफॉलो से किसी आर्टिस्ट को फर्क पड़ सकता है, लेकिन किसी भारतीय को नहीं. मैं सबसे पहले एकर भारतीय हूं. एक प्राउड इंडियन, जय हिंद.’ रुपाली गांगुली की ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है. जिसपर फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
The era of silence is over!
Terrorism will be answered with strength.Thanks to the strong leadership and brave hearts in uniform.#OperationSindoor #IndiaFightsPropaganda #OperationSindoor2 pic.twitter.com/wPnEbolwG6
— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 9, 2025
इस शो में नजर आ रही हैं रुपाली
वर्कफ्रंट की बात करें तो रुपाली गांगुली पिछले कई सालों से राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ में लीड किरदार निभा रही है. उनका शो सिर्फ इंडिया ही नहीं पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जाता है. लेकिन अब पाक फैंस ने एक्ट्रेस को अनफॉलो करना शुरू कर दिया. बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान भी अपने पाकिस्तानी फैंस पर गुस्सा जाहिर करती नजर आई थी.
ये भी पढ़ें –