
RCB Playoffs IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम 18 साल से IPL का अभिन्न हिस्सा बनी हुई है, लेकिन उसे कभी खिताबी जीत नसीब नहीं हुई है. अब IPL 2025 में RCB गजब का प्रदर्शन कर रही है और उसके पास मौका है कि वो पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में फिनिश करे. बता दें कि 2016 के बाद आरसीबी ने IPL फाइनल नहीं खेला है. मौजूदा सीजन में बेंगलुरु टेबल में दूसरे स्थान पर है, लेकिन ऐसी कई वजह हैं, जिनके कारण RCB शायद आईपीएल 2025 का खिताब जीतने से वंचित रह जाएगी.
RCB नहीं बन पाएगी चैंपियन?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहली मुश्किल यह है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को कंधे में परेशानी हो रही है. इसके कारण वो CSK के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. आरसीबी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि हेजलवुड अगला मैच खेलेंगे, लेकिन वो बाकी मैच नहीं खेल पाते हैं तो RCB की मुश्किल बढ़नी तय हैं. हेजलवुड अब तक सीजन में 18 विकेट ले चुके हैं और RCB के टॉप-विकेट टेकर भी हैं.
कप्तान रजत पाटीदार भी चोट से ग्रस्त दिख रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वो 9 मई को LSG के खिलाफ मैच में शायद ना खेल पाएं. पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने दमदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में ना होना टीम को चुभ सकता है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने पावरप्ले में कई बार आरसीबी को दमदार शुरुआत दिलाई है, लेकिन उनकी तबीयत भी सवालों के घेरे में है.
धांसू बल्लेबाज नहीं होगा उपलब्ध
वेस्टइंडीज की टीम जल्द ही इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा करने वाली है, जिसके लिए रोमारियो शेफर्ड को भी वेस्टइंडीज के ODI स्क्वाड में जगह दी गई है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज 21 मई से शुरू होगी, जबकि IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबले 20 मई से शुरू होने वाले हैं. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ मैचों में रोमारियो शेफर्ड का साथ नहीं मिलेगा, जो लोवर मिडिल ऑर्डर में धुआंधार बैटिंग करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान: क्रिकेट स्टेडियम के पास ड्रोन अटैक, आज शाम होने वाले PSL मैच से पहले चारों तरफ अफरा-तफरी