

अरुण सिंह धूमल
भारत और पाकिस्तान के बीच हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। 08 मई की शाम को पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में हमला करने की कोशिश की। जिसे भारत की सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया। आज यानी कि 08 मई को धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था, जिसे बीच में ही रद्द करने पड़ा। इन सबके बीच अब क्रिकेट फैंस के मन में एक ही सवाल है कि आईपीएल का क्या होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल जारी रहेगा या नहीं। इसको लेकर आईपीएल के चेयरमैन ने बड़ी अपडेट दी है।
पीटीआई से बातचीत के दौरान आईपीएल के चेयरमैन से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टेंशन के बीच आईपीएल जारी रहेगा या नहीं। इस सवाल पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि वह अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। अब इस टेंशन के माहौल में आईपीएल होता या नहीं इसको लेकर फैंस को बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा।
खबर अपडेट हो रही है……