

आईपीएल 2025 के बीच पिछले दो दिनों के अंदर तीन स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इसके बाद से ही ये धमकियां मिलनी शुरू हुई हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार को मैच खेला गया. इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया. जिसके बाद मैच में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी.

इससे पहले अहमदाबाद में मौजूद नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी बम से उड़ाने के लिए धमकी भरा ईमेल आया था. इस ईमेल में लिखा था कि ‘हम तुम्हारे स्टेडियम को उड़ा देंगे.’ ये मेल पाकिस्तान के नाम से गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को आया था.

वहीं अब गुरुवार को राजस्थान के जयपुर में मौजूद सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये मेल जयपुर क्रिकेट एसोसिएशन को मिला है. इस ईमेल में लिखा है कि ‘अगर हो सके तो सबको बचा लो.’

स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था.

भारत ने इस हमले में दर्जनों आतंकवादियों को मार दिया. भारत ने इसी के साथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भी ले लिया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों ने जान गंवा दी थी. जिसका बदला अब भारतीय सेना ने लिया है.
Published at : 08 May 2025 07:55 PM (IST)