
Pakistan Super League: ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान में हो रहे लगातार हमलों के बाद पीएसएल में खेल रहे प्लेयर्स अब पाकिस्तान छोड़कर अपने घर वापस जाना चाहते हैं.

हाइलाइट्स
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएसएल प्लेयर्स पाकिस्तान छोड़ना चाहते हैं.
- डेविड विली और क्रिस जॉर्डन ने स्वदेश लौटने की इच्छा जताई.
- इंग्लैंड के सात खिलाड़ी पीएसएल में खेल रहे हैं.
नई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. पाकिस्तान के लोग घबराए हुए हैं और डरे सहमे हैं. आपको यह तो पता ही होगा कि पाकिस्तान में कुछ दिन पहले से पाकिस्तान प्रीमीयर लीग का आयोजन शुरू हुआ था. ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान में हो रहे लगातार हमलों के बाद पीएसएल में खेल रहे प्लेयर्स अब पाकिस्तान छोड़कर अपने घर वापस जाना चाहते हैं.
कई प्लेयर्स ने इसकी इच्छा जताई. पीएसएल में शामिल इंग्लिश खिलाड़ी देश छोड़ना चाहते हैं. 7 मई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को भारत के हमले और दोनों देशों के बीच टेंशन के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैचों को जारी रखने का वादा किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार डेविड विली और क्रिस जॉर्डन ने अपनी फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स से कहा है कि वे स्वदेश लौटना चाहते हैं. क्योंकि उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और उनके पास केवल एक मैच बचा है.
‘मत भूलो कि मैं 42 साल…’ जीत के बाद रिटायरमेंट पर बोले धोनी- अभी कुछ तय नहीं…
इंग्लैंड के सात खिलाड़ी सैम बिलिंग्स, जेम्स विंस, टॉम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, टॉम कोहलर-कैनमोर और ल्यूक वुड पीएसएल में खेल रहे हैं. बेशक लगातार हो रही घटनाओं का असर पाकिस्तान में रह रहे प्लेयर्स पर भी पड़ रहा है. लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन खिलाड़ियों के संपर्क में हैं और अभी तक उन्हें जाने का निर्देश नहीं दिया है.
7 मई की सुबह भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और वहां पर बम दागे. इसमें कई आतंकवादियों ने अपनी जान गंवाई. इसके एक दिन बाद लाहौर में एक बॉम्ब ब्लास्ट हुआ जिसके बाद लोग और दहशत में आ गए. भारत ने इस बीच पाकिस्तान का एयर रडार सिस्टम भी फेल कर दिया.
Contact: satyam.sengar@nw18.com