
संभावना सेठ ने राजा चौधरी संग अफेयर की खबरों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि ये सब टीआरपी के लिए था और वह राजा से कभी शादी नहीं करेंगी. राजा चौधरी श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड हैं.
- संभावना सेठ ने राजा चौधरी संग अफेयर की खबरों को खारिज किया.
- संभावना ने कहा कि ये सब टीआरपी के लिए था.
- संभावना ने कहा कि वह राजा से कभी शादी नहीं करेंगी.
संभावना सेठ, एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में खूब नाम कमाया और फिर रियलिटी शो में काम करके हिंदी ऑडियंस को भी दीवाना बनाया. आज के समय में वह अपने व्लॉगिंग के जरिए भी जानी जाती हैं. हालिया इंटरव्यू में संभावना सेठ ने राजा चौधरी संग अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है. जब रियलिटी शो में उनका नाम श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड संग जोड़ा गया था. खबरें तो ये तक आई थीं कि दोनों के बीच किस हुआ था. अब संभावना सेठ ने साफ साफ इसपर रिएक्ट किया है.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में संभावना सेठ ने राजा चौधरी संग जुड़े नाम को लेकर प्रतिक्रिया दी. हुआ ये था कि रियलिटी शो में संभावना सेठ और राजा चौधरी का नाम जुड़ा था. दोनों का एक रोमांटिक डांस वीडियो भी सामने आया था जिसे देखकर कयास लगाए गए कि दोनों के बीच किसिंग हुई थी. अब उन्होंने जवाब दिया.
किसिंग पर संभावना सेठ
संभावना सेठ ने कहा कि बहुत बार उन्हें इस सवाल से गुजरना पड़ता है. ये सच नहीं है. टीआरपी के लिए कुछ भी बातें लोग करते हैं. मगर वह दोनों बस नॉर्मल बात कर रहे थे और डांस कर रहे थे. बल्कि वह दोनों बस ऐसे ही मजाक कर रहे थे. मैंने ही राजा से कहा चल मैं बाल हिलाती हूं और लोगों को ऐसे लगेगा जैसे हम किस कर रहे हैं.
आखिरी इंसान होगा तो भी नहीं करूंगी शादी…संभावना
आगे उन्होंने कहा, ‘राजा के साथ.. ऐसा मत करो यार. अगर मेरी जिंदगी में अविनाश नहीं होता. कोई नहीं होता. धरती पर आखिरी पुरुष राजा चौधरी होता तो मैं कुंवारी रहना पसंद करती. मैं साफ साफ बता दूं कि ये सब बकवास है. किसी के बस का आदमी नहीं है. वो पागल आदमी है.’
कौन हैं राजा चौधरी
राजा चौधरी टीवी एक्टर, प्रोड्यूसर औऱ राइटर हैं. जिन्हंने भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है. उन्होंने साल 1998 में श्वेता तिवारी संग शादी की थी और एक बेटी पलक तिवारी भी है. मगर ये शादी कड़वाहट के साथ खत्म हुई और दोनों ने साल 2007 में तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2015 में राजा ने दूसरी शादी श्वेता सूद से की.