
JioStar ने साइबर अटैक की खबरों को झूठा बताया है. कंपनी ने कहा कि उनके IT सिस्टम्स सुरक्षित हैं और सभी यूज़र डेटा और स्ट्रीमिंग सेवाएं सुरक्षित हैं.

हाइलाइट्स
- JioStar ने साइबर अटैक की खबरों को झूठा बताया.
- कंपनी ने कहा, यूज़र डेटा पूरी तरह सुरक्षित है.
- सभी स्ट्रीमिंग सेवाएं सुचारु रूप से चल रही हैं.
नई दिल्ली. JioStar ने कुछ क्षेत्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में आई साइबर अटैक की खबरों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि JioStar के IT सिस्टम्स में साइबर घुसपैठ की जो खबरें फैलाई जा रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है.
JioStar ने यूजर्स, पार्टनर्स और अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स को आश्वस्त किया है कि कंपनी के कोर सर्वर पूरी तरह से सुरक्षित और अछूते हैं. किसी भी तरह की सेंधमारी नहीं हुई है और सभी यूजर डेटा और स्ट्रीमिंग सेवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं.
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि JioStar के प्लेटफॉर्म पर कहीं कोई रुकावट नहीं आई है और खेल और मनोरंजन की सभी स्ट्रीमिंग सेवाएं सुचारु रूप से चल रही हैं.
बयान में आगे कहा गया, “JioStar में यूजर का भरोसा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम साइबर सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने सिस्टम्स पर लगातार निगरानी रखते हैं ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की संभावित धमकी को रोका जा सके.”
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें