
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय नागरिकों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. पावर बैंक, रेडियो, टॉर्च, फर्स्ट एड किट और वाटर प्यूरीफायर जरूरी गैजेट्स हैं.

हाइलाइट्स
- पावर बैंक से मोबाइल चार्ज रखें.
- रेडियो से ताजा खबरें सुनें.
- टॉर्च से अंधेरे में रोशनी पाएं.
नई दिल्ली. 22 अप्रैल (2025) को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. जहां एक ओर सशस्त्र बल सीमाओं पर मुस्तैद हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय नागरिकों को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का इशारा मिल चुका है.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति में, अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना सबसे जरूरी है. ऐसे में कुछ खास गैजेट्स आपके काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से गैजेट्स आपके घर में होने चाहिए ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहें. यहां 5 ऐसे जरूरी गैजेट बताए गए हैं जो हर भारतीय घर में कम्युनिकेशन, सेफ्टी और सेक्योरिटी के लिए जरूर होने चाहिए.
ये 5 गैजेट जरूर हो घर में
1. पावर बैंक: बिजली कटौती के दौरान आपके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज रखने के लिए पावर बैंक बहुत जरूरी है.
2. रेडियो: इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क बंद होने की स्थिति में, रेडियो से आप ताजा खबरें और सरकारी निर्देश सुन सकते हैं.
3. टॉर्च: अंधेरे में रोशनी के लिए एक अच्छी क्वालिटी की टॉर्च हमेशा आपके पास होनी चाहिए.
4. फर्स्ट एड किट: किसी भी चोट या आपातकालीन स्थिति में फर्स्ट एड किट बहुत काम आती है. इसमें बैंडेज, एंटीसेप्टिक क्रीम, पेनकिलर आदि शामिल होने चाहिए.
5. वाटर प्यूरीफायर: साफ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर बहुत जरूरी है.
इन 5 गैजेट्स को अपने घर में रखकर आप किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रह सकते हैं और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.