
- Hindi News
- Career
- IDBI Bank Recruits 676 Posts; Applications For UKPSC Begin; Friedrich Merz Becomes The New Chancellor Of Germany
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 676 पदों पर भर्ती की और UKPSC में 123 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात जर्मनी के नए चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की और टॉप स्टोरी में जानकारी 5 नए IITs की एकेडमिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर कैपेसिटी के एक्सपेंशन के मंजूरी की।
करेंट अफेयर्स
1. कंजरवेटिव लीडर फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के नए चांसलर बने
6 मई को जर्मनी के कंजरवेटिव लीडर फ्रेडरिक मर्ज देश के नए चांसलर बने।

जर्मनी की संसद में दूसरे दौर के मतदान में 69 वर्षीय मर्ज की जीत हुई।
- पहले दौर में उन्हें ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था।
- पहले दौर में उन्हें 630 में से 316 मतों के बहुमत की आवश्यकता थी, जबकि 310 वोट ही मिले।
- इस तरह, वे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहले दौर के मतदान में हारने वाले पहले चांसलर बन गए हैं।
- फ्रेडरिक को दूसरे दौर के मतदान में 325 मत मिले।
2. भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की 6 और 7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये वो ठिकाने थे, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची गई थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।

भारतीय सेना ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
- सेना ने एयर स्ट्राइक के 9:30 घंटे बाद सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
- इसमें विदेश विक्रम मिसरी और आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।
दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 676 पदों पर भर्ती
IDBI बैंक ने 676 से ज्यादा जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :
- यूआर : 271 पद
- एससी : 140 पद
- एसटी : 74 पद
- ओबीसी : 124 पद
- ईडब्ल्यूएस : 67 पद
- कुल पदों की संख्या : 676
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री
- जनरल, ओबीसी, ईडब्यूएस : 60% मार्क्स
- एससी, एसटी, पीएच : 55% मार्क्स
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 20 साल
- अधिकतम : 25 साल
- आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- ऑनलाइन टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- पर्सनल इंटरव्यू
- प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट
सैलरी :
- 8-10 लाख सालाना
2. UKPSC PCS भर्ती 2025 के लिए आज से आवेदन शुरू
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 123 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार UKPSC की वेबसाइट uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पीजी की डिग्री
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 वर्ष
- अधिकतम : 42 वर्ष
फीस :
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य : 172.30 रुपए
- एससी/एसटी : 82.30 रुपए
- पीडब्ल्यूडी : 22.30 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
- इंटरव्यू
सैलरी :
- जारी नहीं
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. 5 नए IITs के एक्सपेंशन को यूनियन कैबिनेट की मंजूरी मिली 7 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने 5 नए IITs की एकेडमिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर कैपेसिटी के एक्सपेंशन को मंजूरी दी। ये 5 नए IITs आंध्र प्रदेश (IIT तिरुपति), केरल (IIT पलक्कड़), छत्तीसगढ़ (IIT भिलाई), जम्मू-कश्मीर (IIT जम्मू), कर्नाटक (IIT धारवाड़) राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित किए गए हैं।

5 नए IITs के एक्सपेंशन में 2025-26 से 2028-29 तक 4 सालों में कुल 11,828.79 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
मंत्रिमंडल ने इन IITs में प्रोफेसर स्तर (लेवल-14 और उससे ऊपर) के 130 फैकल्टी पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा, उद्योग और अकादमिक जगत के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए 5 नए आधुनिक रिसर्च पार्क भी स्थापित किए जाएंगे।
इन IITs में अगले 4 सालों में छात्र संख्या में 6,500 से ज्यादा की बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसमें पहले साल में 1364 छात्रों, दूसरे साल में 1738 छात्रों, तीसरे साल में 1767 छात्रों और चौथे साल में 1,707 छात्रों की बढोत्तरी शामिल होगी। ये बढ़ोत्तरी स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और पीएचडी कार्यक्रमों को मिलाकर की जाएगी।
2. ITIs अपग्रेडेशन और 5 नए नेशनल एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना के लिए मंजूरी मिली 7 मई को यूनियन कैबिनेट ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट यानी ITI के अपग्रेडेशन और स्किलिंग के लिए 5 नए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (National Centre of Excellence) की स्थापना के लिए राष्ट्रीय योजना को मंजूरी दी।
ITIs के अपग्रेडेशन की राष्ट्रीय योजना और 5 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना को बजट 2024-25 और बजट 2025-26 में की गई घोषणा के अनुसार केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में लागू किया जाएगा।
इस योजना पर कुल 60,000 करोड़ रुपए का व्यय होगा, जिसमें केंद्र सरकार का हिस्सा 30,000 करोड़ रुपए, राज्य सरकारों का हिस्सा 20,000 करोड़ रुपए और उद्योग जगत का योगदान 10,000 करोड़ रुपए रहेगा।
ये योजना 1,000 सरकारी ITI संस्थानों के उन्नयन पर केंद्रित होगी, जिसमें उद्योग से जुड़े अपडेटेड ट्रेड (कोर्स) और हब एंड स्पोक मॉडल में इन्हें स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही 5 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (NSTIs) की क्षमता वृद्धि और इन संस्थानों में 5 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..