
- Hindi News
- Career
- H&M Has Released Vacancies For Store Managers In Several States Including Indore; 1 Year Of Experience Required
- कॉपी लिंक

H&M ने भोपाल लोकेशन के लिए डिपार्टमेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा।
रोल और रिस्पांसिबिलिटी :
- डिपार्टमेंट मैनेजर को सभी कलीग्स और कस्टमर्स को लीड करना होगा।
- टीम के परफॉर्मेंस को इवैल्युएट करना, रेगुलर फीडबैक लेना और ट्रेनिंग से डेवलपमेंट को बढ़ाना।
- सेल्स और प्रॉफिट को एनालाइज करना।
- हेल्थ और सेफ्टी, लीगल सिक्योरिटी को H&M के मुताबिक बनाए रखना।
- स्टोर मैनेजर को इनपुट देना और सेल्स ट्रेंड को बनाए रखना।
अदर स्किल :
- रिटेल मैनेजमेंट का नॉलेज हो।
- रिपोर्टिंग कस्टमर सेन्ट्रिक और रिपोर्टिंग टूल पर आधारित हो।
- सेल्स, प्लानिंग में एक्सपर्टीज हो।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस :
- 1-2 साल तक का एक्सपीरियंस भी जरूरी है।
- टीमों का मैनेजमेंट करने का पिछला अनुभव।
सैलरी स्ट्रक्चर :
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक H&M में डिपार्टमेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 3.8 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
ग्लोबल बेनिफिट्स : कंपनी के सभी एम्प्लॉई को H&M से जुड़े ब्रांडस पर छूट दी जाएगी। ये अलग-अलग देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।
जॉब लोकेशन :
ये पोस्ट एमपी के भोपाल लोकेशन के लिए है और ये परमानेंट पोस्ट होगी।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी : H&M एक फैशन ब्रांड है। ये अपने फास्ट फैशन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है। एक्सेसरीज और होमवेयर उपलब्ध कराती है। 75 देशों में हजारों स्टोर ऑपरेट करती है।
प्राइवेट नौकरी की ये खबरें भी पढें…
Adani Group में डिप्टी मैनेजर की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन एमपी

Adani Group ने डिप्टी मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इंजीनियरिंग या रिलेटेड फील्ड में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…
सरकारी नौकरी की ये खबर भी पढ़ें……
इंडियन आर्मी में ऑफिसर की निकली भर्ती; इंजीनियर को मौका, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

भारतीय सेना 142वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स स्कीम के आधार पर ऑफिसर्स की भर्ती करने जा रही है। उम्मीदवार सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 मई तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें