

बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने अपने दो रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने का फैसला किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने मदर्स डे के मौके पर दो रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 29 दिनों तक बढ़ा दी है। इसके अलावा यूजर्स को तीन रिचार्ज प्लान 120 रुपये तक सस्ते में ऑफर किए जा रहे हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी दी है। BSNL ने 1999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ज्यादा वैलिडिटी देने का वादा किया है।
कंपनी के पोस्ट के मुताबिक, 7 मई यानी आज से लेकर 14 मई के बीच BSNL की वेबसाइट या सेल्फ केयर ऐप से नंबर रिचार्ज कराने पर यूजर्स को इन दोनों प्रीपेड प्लान में पहले के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी ऑफर की जाएगी। बीएसएनएल ने 11 मई यानी रविवार को मदर्स डे के मौके पर यूजर्स को इस ऑफर का लाभ दिया है।
1499 रुपये वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 1,499 रुपये में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। हालांकि, मदर्स डे ऑफर के तहत यूजर्स को इस प्लान में 365 दिन यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा।
BSNL अपने इस प्लान में कुल 24GB हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रहा है। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। बीएसएनएल अपने हर रिचार्ज प्लान पर BiTV का एक्सेस ऑफर करता है। यूजर्स को बीएसएनएल के प्लान के साथ इसका एक्सेस मिलेगा, जिसमें यूजर्स अपने फोन पर 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल एक्सेस कर सकते हैं।
1999 रुपये वाला प्लान
BSNL का यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, कंपनी इस प्लान में अब 380 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें कुल 600GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है।