नई दिल्ली. ‘POK का मतलब है पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, तुमने ऑक्यूपाई किया है, मालिक हम हैं.’ हो या ‘नया हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.’ ये दो डायलॉग्स फिल्म ऋतिक रौशन की फिल्म ‘फाइटर’ और विक्की कौशल की साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ भारत ने 14 दिनों बाद पाकिस्तान को जवाब देकर भारत ने बता दिया कि ‘हमारा बदला सिर्फ बदला नहीं होगा, ये एक नया इतिहास लिखेगा’. भारत ने रात करीब एक बजे मिसाइलों की बरसात कर आतंकियों की लाशें बिछा दीं. भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. भारतीय सिनेमा में भी कई दफा पर्दे पर एयर स्ट्राइक पर फिल्में बनाई, जिसको देखने के बाद यकीनन जोश हाई हो जाएगा. फोटो साभार- AI