
मीका सिंह ने हाल ही में एक घटना को याद किया जब वो एक रियलिटी शो में प्रस्तुति देते समय रो पड़े थे. उस दौरान जेसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं.
- मीका सिंह बोले, ‘कभी-कभी मैं अपने ही गाने सुनकर रो पड़ता था
- एक बार वे परफोर्मेंस के बीच ही रो पड़े थे
- तब वे ट्रोल भी हुए थे, नेटिजन्स से कहा था..वो गा नहीं सकता, इसलिए रो रहा है
नई दिल्लीः मीका सिंह (Mika Singh) ने अपने लंबे करियर में कई हिट गाने दिए हैं. हिंदी और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सालों से एक जाना-माना नाम होने के बावजूद, मीका कहते हैं कि कभी-कभी वह गाते समय कुछ खास सुरों को हिट करने की अपनी क्षमता से हैरान हो जाते हैं. उन्होंने हाल ही में एक घटना को याद किया जब वो एक रियलिटी शो में परफोर्मेंस देते समय रो पड़े थे, जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं. मीका ने स्वीकार किया कि शो में उनकी भावनात्मक प्रतिक्रिया को शायद अभिनेत्री और मौजूद अन्य लोगों ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया होगा.
उस पल को याद करते हुए मीका ने शुभांकर मिश्रा से उनके यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कभी-कभी मैं अपने ही गाने सुनकर रो पड़ता था. मुझे लगता है कि यह उम्र की वजह से है. मैं एक रियलिटी शो में एक गाने की दो लाइनें गाने के बाद रो पड़ा था. अगर मैं किसी को बताऊंगा, तो वे मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे. वे कहेंगे, ‘कौन सा तू तानसेन की औलाद है’. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं शो में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ गाना गा रहा था और खुद को गाते हुए सुनकर मैं खुश हो गया. प्रियंका चोपड़ा मेरे बगल में बैठी थीं और मैं रोने लगा. ट्रोल्स ने कहा, ‘वो गा नहीं सकता, इसलिए रो रहा है.’ अब, पूरी इंडस्ट्री रियलिटी शो में रोती है, लेकिन जब मैं ऐसा करता था, तो लोग मुझसे पूछते थे, ‘तुम ऐसा क्यों कर रहे हो?’
स्क्रीन के साथ पहले की बातचीत में, मीका ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री की थी तो उनका पहला इरादा एक म्यूजिक डायरेक्टर बनना था. उन्होंने कहा, ‘1998 में, जब मेरा गाना ‘सावन में लग गई आग’ आया, तो यह हिट हो गया. लेकिन उस समय, मैं एक सिंगर नहीं, बल्कि एकम्यूजिक डायरेक्टर बनना चाहता था. इसलिए मैंने गाने में अपनी सिंगिंग पर बहुत ध्यान नहीं दिया. मेरे लिए यह मायने नहीं रखता था कि गाने में नाक की आवाज है.’