
Soniya Bansal Decides to Quit Acting: बिग बॉस 17 फेम सोनिया बंसल खबरों में बनी हैं. उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया है. एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री ने उन्हें नेम-फेम दिया लेकिन उन्हें कभी भी शांति नहीं मिली.
एक्टिंग छोड़ रहीं सोनिया बंसल
सोनिया ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘हम दूसरों के लिए सब कुछ करने में इतने बिजी हो जाते हैं कि हम खुद को भूल जाते हैं. मुझे ये फील हुआ कि मैं अब ये भी नहीं जानती कि मेरा असली उद्देश्य क्या है. परफेक्ट होने, रिलिवेंट बने रहने और ज्यादा कमाने की इस दौड़ में, मैंने खुद को खो दिया. पैसा, फेम, पॉपुलैरिटी- मेरे पास सब कुछ था. लेकिन मेरे पास शांति नहीं थी. अगर आप शांति में नहीं हैं तो पैसे का क्या करोगे? आपके पास बाहरी तौर पर सब कुछ हो सकता है, लेकिन अगर आप अंदर से खाली हैं, तो ये बहुत ही डार्क प्लेस है.’
लाइफ कोच बनना चाहती हैं सोनया बंसल
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं जिंदगी में क्या चाहती हूं इसे एक्सप्लोर करना चाहती हूं. इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान दी लेकिन शांति नहीं दी. ये मुझे सांस नहीं लेने दे रही. मैं अब दिखावा नहीं करना चाहती हूं. मैं लाइफ कोच और स्पिरिचुअल हीलर बनना चाहती हूं. आपको नहीं पता कब आपकी जिंदगी बदल जाएगी. आपको नहीं पता कब मौत आपका दरवाजा खटखटाएगी. अगर हम तब तक सच्चाई से नहीं जिए तो क्या फायदा इस पूरी जर्नी का?’
बता दें कि सोनिया ने अपना करियर फिल्म Naughty Gang से शुरू किया था. वो फिल्म डुबकी, गेम 100 करोड़ का और शूरवीर में नजर आईं. उन्होंने धीरा से तेलुगू डेब्यू किया. 2023 में सोनिया को बिग बॉस 17 में देखा गया था. वो शो से एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं.