
Honda ने भारत में अपनी नई SUV का समर एडिशन लॉन्च किया है. इस SUV में 9-इंच की स्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा जैसी शानदार सुविधाएं दी गई हैं. इसकी कीमत सिर्फ 12.39 लाख रुपये से शुरू होती है.

हाइलाइट्स
- Honda ने भारत में नई SUV का समर एडिशन लॉन्च किया.
- SUV में 9-इंच स्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा है.
- कीमत 12.39 लाख रुपये से शुरू होती है.
नई दिल्ली. Honda कार इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एलिवेट का एक नया वेरिएंट, एपेक्स समर एडिशन, लिस्ट किया है. मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.39 लाख रुपये है, जबकि सीवीटी वेरिएंट की कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. नई होंडा एलिवेट एपेक्स समर एडिशन V वेरिएंट पर आधारित है, लेकिन इसमें अधिक फीचर्स कम कीमत पर मिल रहे हैं.
आपने स्पेशल एपेक्स एडिशन के बाहरी हिस्से में जैसा देखा है, इस वेरिएंट में भी पियानो ब्लैक और क्रोम ट्रिम के साथ एपेक्स एडिशन बैजिंग है. अंदर की तरफ, ड्यूल-टोन इंटीरियर और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है. इस एपेक्स समर एडिशन में नौ इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीट कुशन, नए डोर ट्रिम, एंबियंट लाइटिंग और 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है.
कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं
कार निर्माता ने कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं और वास्तव में, Elevate Apex Summer Edition को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट्स में पेश किया है. इस SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 119bhp पावर और 145Nm टॉर्क जनरेट करता है.
ट्रांसमिशन ऑप्शंस में छह-स्पीड मैनुअल या CVT शामिल हैं. बुकिंग्स पहले ही भारत भर के अधिकृत होंडा डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी हैं. हालांकि, चूंकि यह एक लिमिटेड एडिशन है, इसलिए उपलब्धता और डिलीवरी की जानकारी केवल डीलरशिप्स पर ही मिलेगी.
क्या नया है ?
Apex Summer Edition को नया लुक मिला है जिसमें पियानो ब्लैक और क्रोम एक्सेंट्स हैं, साथ ही Apex Edition बैज भी हैं. हालांकि, बाहरी डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. अंदर, Honda ने केबिन को ड्यूल-टोन इंटीरियर के साथ नया रूप दिया है जिसमें लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, डोर ट्रिम्स, सीट कुशन और एंबियंट लाइटिंग शामिल हैं. इस स्पेशल एडिशन में अब 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो स्टैंडर्ड V ट्रिम के 8-इंच यूनिट की जगह लेता है, और इसमें अब 360-डिग्री कैमरा भी शामिल है.