

जेमिमा रोड्रिग्ज
भारतीय महिला टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है, जहां वह श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे ट्राई सीरीज खेल रही है। इस ट्राई सीरीज में 07 मई को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ। इस मैच में भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक लगाया है। उन्होंने 89 गेंदों में शतक पूरा किया, यह भारत के लिए वनडे में किसी भी महिला बल्लेबाज का तीसरा सबसे तेज शतक है। जेमिमा रोड्रिग्ज की 101 गेंदों में 123 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
जेमिमा रोड्रिग्ज ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
आपको बता दें कि भारत की तरफ से महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है। उन्होंने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंद में शतक पूरा किया था। वहीं दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा हरमनप्रीत कौर ने किया था। उन्होंने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक लगाया था। अब जेमिमा रोड्रिग्स ने 89 गेंद में शतक लगाकर भारत की तरफ से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।
भारत के लिए महिला क्रिकेट में सबसे तेज वनडे शतक
- 70 गेंद – स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड (2025)
- 87 गेंद– हरमनप्रीत कौर बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
- 89 गेंद – जेमिमा रोड्रिग्ज बनाम साउथ अफ्रीका (2025)
- 90 गेंद – हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017)
- 90 गेंद – जेमिमा रोड्रिग्ज बनाम आयरलैंड (2025)
इसी के साथ जेमिमा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। महिला क्रिकेट में वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है। उन्होंने 2018 में किंबरली में 136 रन की पारी खेली थी। 123 रनों की पारी के दौरान रोड्रिग्स ने अपनी पारी में 15 चौके जड़े और एक छक्का लगाया।
दीप्ति शर्मा और मंधाना ने भी लगाया अर्धशतक
मैच के बात करें तो भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज के अलावा दिप्ती शर्मा ने 93 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 84 गेंद पर 93 रन की शानदार पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 51 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने रोड्रिग्स के साथ मिलकर 88 रनों की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद बांग्लादेश भी घबराया, सुरक्षा को लेकर कर दी ऐसी बात
शुभमन गिल ने किया अनोखा कारनामा, अब केवल विराट कोहली ही उनसे आगे