

आईफोन
Apple आने वाले दिनों में भारत में iPhone के सभी मॉडल मैन्युफैक्चर करने की तैयारी में है। भारत में बने आईफोन को अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। इससे चीन को तगड़ा झटका लगने वाला है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Bharat Telecom 2025 इवेंट में इस बात की जानकारी दी है। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच भारत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के हब के तौर पर डेवलप हो रहा है।
Bharat Telecom 2025 इवेंट के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा,”एप्पल ने यह फैसला किया है कि वो अपने सभी प्रोडक्ट्स और मोबाइल फोन को आने वाले सालों में भारत में ही बनाएगा।” ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत में इस तरह के निवेश न केवल सद्भावना से प्रेरित हैं, बल्कि प्रत्येक OEM के लिए आर्थिक रूप से भी मजबूत हैं।
भारत में बनेंगे सभी iPhone
पिछले दिनों एप्पल अर्निंग कॉल के दौरान कंपनी के CEO टिम कुक ने भी यह घोषणा की है कि अगली तिमाही यानी जून से अमेरिका में बेचे जाने वाले ज्यादातर iPhones भारत से एक्सपोर्ट किए जाएंगे यानी ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया होंगे। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन चीन में मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। अमेरिका के अलावा यूरोपीय देशों में भी भारत में बने आईफोन एक्सपोर्ट किए जाने लगे हैं।
इंपोर्टर से बना लीडिंग एक्सपोर्टर
इस इवेंट में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासानी ने भी कहा कि 2014 में एक मोबाइल इंपोर्टर से लीडिंग एक्सपोर्टर बनना भारत के लिए गर्व की बात है। 2014 में भारत ने 60 लाख मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर किए थे, जबकि 21 करोड़ यूनिट इंपोर्ट किए थे। वहीं, 2024 में भारत ने 33 करोड़ यूनिट्स प्रोड्यूस किए हैं, जिनमें से 5 करोड़ यूनिट भारत से बाहर एक्सपोर्ट किए गए हैं। ये पीएम मोदी के मेक इन इंडिया इनिशिएटिव की वजह से ही संभव हो पाया है।
99% गावों में पहुंचा 5G
भारत टेलीकॉम 2025 इवेंट के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा कि भारत के 99% गावों में 5G पहुंच गया है। देश की 82% आबादी तक 5G नेटवर्क का पहुंचना एक क्रांति से कम नहीं है। इसके लिए 4.7 लाख मोबाइल टावर लगाए गए हैं। भारत में सुपरफास्ट मोबाइल कम्युनिकेशन पहुंचाने के लिए डिजिटल हाईवे तैयार किए जा रहे हैं। इसका फायदा देश के 140 करोड़ लोगों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें –