
14 साल के वैभव सूर्यवंशी इनदिनों सुर्खियों में हैं. वैभव ने आईपीएल में 35 गेंदों पर शतक जड़कर कमाल कर दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने वैभव का क्रिकेट में आइडल कौन है. यह कोई भारतीय नहीं है…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी ने नवंबर में अपने आइडल किया था खुलासा
- 14 साल के वैभव आईपीएल में रिकॉर्ड सेंचुरी जड़ चुके हैं
- वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में तहलका मचा दिया है. हर तरफ इस होनहार खिलाड़ी की चर्चा हो रही है. बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव ने आईपीएल में 35 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर खूब वाहवाही लूटी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में वो कर दिखाया जो वर्षों से खेल रहे दिग्गज एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं कर सके. वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं. बाएं हाथ के ओपनर वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट में आइडल महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं हैं. वह विदेशी दिग्गज को अपना आदर्श मानते हैं. वैभव जिस खिलाड़ी को अपना आइडल मानते हैं वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा हैं.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पिछले साल अंडर 19 एशिया कप में बताया था कि उनके आइडल वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (Brian Lara) हैं. लारा भी उन्हीं की तरह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे. 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने पिछले साल नवंबर में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके आसपास क्या हो रहा है इससे वो परेशान नहीं होते. 2024 अंडर-19 एशिया कप के दौरान सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत में वैभव ने अपने आइडल का खुलासा था किया था. तब उन्होंने कहा था कि उनका ध्यान वर्तमान में उनके खेल पर है. उन्होंने बताया था कि उनके आसपास क्या हो रहा है इसको लेकर वह चिंतित नहीं होते.
Vaibhav Sooryavanshi gears up for the big stage 🌟
🗣️ Hear from India’s rising star as the action unfolds against Pakistan 🎤 #SonySportsNetwork #NextGenBlue #AsiaCup #NewHomeOfAsiaCup #INDvPAK pic.twitter.com/PLG8UlvB6i
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 30, 2024