
UP Gold Silver Price Today: वाराणसी में 6 मई को सोने की कीमत 220 रुपए बढ़कर 95880 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 1000 रुपए सस्ती होकर 97000 रुपए प्रति किलो हो गई. सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- सोने की कीमत 220 रुपये बढ़कर 95880 रुपये प्रति 10 ग्राम हुई.
- चांदी की कीमत 1000 रुपये गिरकर 97000 रुपये प्रति किलो हुई.
- चांदी खरीदने का अच्छा समय है.
वाराणसी: मई महीने में भी सोने चांदी की कीमतो में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में 6 मई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की चमक बढ़ी और सोना 220 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत 1000 रुपए टूटी है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 220 रुपए उछलकर 95880 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 5 मई को इसका भाव 95660 रुपए था. बात 22 कैरेट सोने की करें तो आज उसकी कीमत 200 रुपए के तेजी के बाद 87900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. 5 मई को इसका भाव 87700 रुपए था.
160 रुपए बढ़ा 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की कीमत की करें तो मंगलवार को बाजार में उसकी कीमत 160 रुपए बढ़कर 71920 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी जरूर देखना चाहिए.
चांदी खरीदारों की बल्ले बल्ले
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को उसकी कीमत में गिरावट आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 1000 रुपए प्रति किलो सस्ता हुआ है, जिसके बाद उसकी कीमत 97000 रुपए प्रति किलो हो गई. इसके पहले 5 मई को इसका भाव 98000 रुपए प्रति किलो था.
बाजार में जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्याय सुमित वर्मा ने बताया कि मई महीने में सोने की कीमतों में लगातार कमी के बाद अब उसकी कीमतो में मामूली उछाल आया है. जबकि चांदी 1000 रुपए तक टूटी है. ऐसे में इस समय चांदी की खरीदारी का अच्छा वक्त है.