
हाल ही में एक इंटरव्यू में अली गोली ने शहर में घर की तलाश करते समय अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बात की. उन्होंने कश्मीरी मुस्लिम होने के कारण उनके साथ हुए पक्षपात का खुलासा किया है.
- सेलिब्रिटी होने पर भी कश्मीर के रहने वाले अली गोनी ने झेला अपमान
- कश्मीरी मुस्लिम होने के कार जैस्मीन संग घर खोजने में आई दिक्कतें
- मुस्लिम सुनकर ही मकान मालिकों ने ठुकरा दिया , नहीं दिया किराए पर घर
नई दिल्लीः टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक, अली गोनी और जैस्मीन भसीन लंबे वक्त से एक- दूसरे के साथ हैं. बिग बॉस सीजन 14 में मिले थे और वहीं पर इनके बीच गहरी दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई. अब इस कपल ने अपने रिश्ते में एक बड़ा कदम उठाया है और मुंबई में एक साथ रहने लगे हैं. हालांकि, घर की तलाश का उनका सफर आसान नहीं रहा. हाल ही में एक इंटरव्यू में, अली ने शहर में घर की तलाश करते समय अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने कश्मीरी मुस्लिम होने के कारण अपने साथ हुए पक्षपात का खुलासा किया.
इनकंट्रोवर्शियल पॉडकास्ट पर बात करते हुए, अली ने बताया कि कैसे मनोरंजन इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा होने के बावजूद उन्हें बार-बार मकान मालिकों ने ठुकरा दिया था. उन्होंने बताया, ‘कश्मीरी होने के कारण मुझे इंडस्ट्री में कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि, घर की तलाश के दौरान मुझे इसका बहुत सामना करना पड़ा और आज भी होता है. जैस्मीन और मैं एक घर की तलाश कर रहे थे, लेकिन कई लोगों ने हमें यह कहते हुए मना कर दिया, ‘हम मुसलमानों को घर नहीं देते.’ उनमें से ज्यादातर बुज़ुर्ग लोग थे.’
जबकि शोबिज ने उन्हें बड़े पैमाने पर अपनाया है. अली ने स्वीकार किया कि घर खोजना यहां एक कड़वी सच्चाई थी जिसका उन्हें सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि बढ़ती सफलता के बावजूद, कुछ सामाजिक बाधाएं अभी भी बनी हुई हैं. ये है मोहब्बतें के अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपने सफर और युवा अभिनेताओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विचार किया. अपने संघर्ष को स्वीकार करते हुए, अली ने अपने करियर की प्रोग्रेस का क्रेडिट इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों से मिले मजबूत समर्थन को दिया.
उन्होंने कहा, ‘संघर्ष तो है ही. यह हर जगह है, लेकिन शोबिज में हमें बहुत निराशा होती है. ऑडिशन प्रोसेज से लेकर शो में कास्टिंग तक हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. आजकल सोशल मीडिया की वजह से लोग रील बनाकर मशहूर हो जाते हैं. कभी-कभी हमें खुद पर शक होता था जब कास्टिंग डायरेक्टर कुछ अस्पष्ट कारणों का हवाला देकर हमें प्रोजेक्ट में कास्ट करने से मना कर देते थे. यंग अभिनेताओं को नहीं पता कि ऑडिशन क्या होता है. मुझे इंडस्ट्री के लोगों से समर्थन मिला. खासकर, एकता कपूर ने मुझे बालाजी के हर संभव शो में रखा है. संघर्ष कभी खत्म नहीं होने वाला है.’ फिलहाल, एली लाफ्टर शेफ्स 2 में हिस्सा ले रहे हैं. जहां तक उनकी निजी जिंदगी की बात है, तो वह और जैस्मीन एक साथ रह रहे हैं, लेकिन अभी शादी के बारे में कोई विचार नहीं है.