
River Rafting In Rishikesh : उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है. ऐसे में आप गर्मियों में ठंडक और एडवेंचर के लिए रिवर राफ्टिंग कर सकते है. ब्रह्मपुरी से निम बीच तक की राफ्टिंग मात्र ₹450 में उपलब्ध …और पढ़ें

ऋषिकेश में सबसे सस्ती राफ्टिंग का मजा
- ऋषिकेश में राफ्टिंग मात्र ₹450 में उपलब्ध.
- ब्रह्मपुरी से निम बीच तक राफ्टिंग रूट 8-10 किमी लंबा है.
- राफ्टिंग के लिए अनुभव या जोखिम की जरूरत नहीं.
ऋषिकेश : गर्मियों का मौसम आते ही लोग ऐसी जगहों की तलाश करने लगते हैं जहां उन्हें ठंडक, सुकून और थोड़ा एडवेंचर भी मिल जाए. ऐसे में अगर आप बजट में रहकर कुछ रोमांचक और यादगार करना चाहते हैं, तो ऋषिकेश आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. गंगा नदी के किनारे बसा यह शहर न सिर्फ आध्यात्मिक दृष्टिकोण से खास है, बल्कि रिवर राफ्टिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है. खास बात यह है कि यहां राफ्टिंग जैसी एक्टिविटी बेहद किफायती दामों में की जा सकती है, और ब्रह्मपुरी से निम बीच तक की राफ्टिंग तो मात्र ₹450 में मिल रही है.
हिमालयन एडवेंचर के गाइड नवीन ने बताया कि ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग देश के सबसे लोकप्रिय वाटर एडवेंचर्स में से एक है. यहां हर साल हजारों टूरिस्ट सिर्फ राफ्टिंग का मजा लेने आते हैं. लेकिन बहुत से लोग यह सोचकर पीछे हट जाते हैं कि एडवेंचर एक्टिविटीज महंगी होती हैं. वहीं, ऋषिकेश इसका अपवाद है. यहां की सबसे लोकप्रिय और बजट फ्रेंडली राफ्टिंग रूट है – ब्रह्मपुरी या निम बीच से राम झूला तक. यह रूट लगभग 8 से 10 किलोमीटर लंबा होता है और इसे पूरा करने में करीब 1 से 1.5 घंटे का समय लगता है.
ऋषिकेश के राफ्टिंग रूट की खासियत
इस राफ्टिंग रूट की सबसे खास बात यह है कि इसमें मौजूद रैपिड्स हल्के होते हैं, जिससे यह रूट शुरुआती लोगों और फैमिली ट्रिप पर आए लोगों के लिए भी एकदम परफेक्ट है. यहां राफ्टिंग में न तो जरूरत से ज्यादा जोखिम होता है और न ही अनुभव की कोई बाध्यता. इस रूट पर आप गंगा की लहरों से खेलते हुए, आसपास के पहाड़ी नजारों का भी आनंद उठा सकते हैं. राफ्टिंग के दौरान पानी में छलांग लगाने, स्विमिंग करने और नेचर को करीब से महसूस करने का अनुभव अद्वितीय होता है.
मात्र 450 रुपए में राफ्टिंग का मजा
अब बात करते हैं बजट की. जहां दूसरे हिल स्टेशन या समुद्री डेस्टिनेशनों पर राफ्टिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज़ के लिए ₹1000 से ₹3000 तक खर्च करना पड़ता है, वहीं ऋषिकेश में ब्रह्मपुरी से निम बीच तक की राफ्टिंग सिर्फ ₹450 प्रति व्यक्ति में करवाई जा रही है. यह राफ्टिंग हिमालयन एडवेंचर जैसे लाइसेंस प्राप्त और अनुभवी ऑपरेटर्स द्वारा करवाई जाती है, जो सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हैं. वे हेलमेट, लाइफ जैकेट और गाइडेड इंस्ट्रक्शन सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं.
होटल और रूम भी सस्ते
इतने कम बजट में इतने रोमांच का अनुभव शायद ही कहीं और मिले. खास बात यह भी है कि यहां आने-जाने और ठहरने के विकल्प भी काफी सस्ते हैं. आप चाहें तो ऋषिकेश के घाटों पर टेंट में रहकर प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं, जो राफ्टिंग ट्रिप को और भी खास बना देता है.